बीजेपी संसदीय दल की बैठक में उठा कोरोना वायरस का मुद्दा, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिया प्रेजेंटेशन
कोरोना वायरस की वजह से अब तक दुनिया में छह हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.भारत में कोरोना वायरस के 125 मामले सामने आ चुके हैं.
नई दिल्ली: बीजेपी की संसदीय दल की बैठक शुरू हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा सभी राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की तरफ से कोरोना वायरस को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया गया. इस प्रेजेंटेशन में भारत में अभी तक मरीजों की तादाद के अलावा सरकार की तरफ से तैयार किए गए आईसोलेशन सेंटर की जानकारी दी गई. इसके अलावा विदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच और अन्य सुविधाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें भी बताई गईं. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यह भी बताया कि अभी तक देश में आ चुके कितने मुसाफिरों की जांच की गई है.
भारत में कोरोना के कुल मामले - 125 कोरोना से ठीक हो चुके लोग - 13 इनमें विदेशी मूल के लोग - 22 कोरोना से मौत - 2 महाराष्ट्र - 39 केरल - 24 उत्तर प्रदेश - 13 दिल्ली - 7 कर्नाटक - 8 लद्दाख - 4
13 लाख 19 हजार 363 यात्रियों की हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की गई है. भारत के कुल 30 हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की जा रही है. बता दें देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 125 मरीज सामने आ चुके हैं. 11 ताजा मामले आज ही दर्ज किए गए हैं. इसमें से सबसे ज्यादा 39 मामले महाराष्ट्र में, दूसरे नंबर पर केरल में 24 मामले सामने आए हैं. अब तक 22 विदेशी नागरिक कोरोना वायरस से पीड़ित सामने आए हैं और कुल 2 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है.
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से एक बुकलेट बांटी गई. बुकलेट में उनकी सांसद निधि से तैयार किए गए इनक्यूब सेंटर की जानकारी दी गई है. यह सेंटर कर्नाटक के बेंगलुरु में तैयार किया गया है. इस सेंटर में 16 स्टार्टअप सॉफ्टवेयर कंपनियों के 70 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं. यह सेंटर खासतौर पर स्टार्टअप कंपनियों के लिए तैयार किए गए हैं. जो इन सेंटर्स में मामूली किराए पर अपनी कंपनी के लिए स्पेस वर्क स्टेशन इंटरनेट कनेक्शन सहित तमाम सुविधाएं हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
देश में कोरोना का कहर और बढ़ा, 11 नए मामलों के साथ संक्रमित मरीजों की तादाद 125 हुई