देश में इस समय 30 वैक्सीन पर चल रहा काम, 3 ह्यूमन ट्रायल के फेज में हैं- स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन के विकास में हम दुनिया के किसी भी देश से पीछे नहीं रहे हैं. एक साल के भीतर भारत में दो वैक्सीन को इमजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी जा चुकी है.
नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 10 दिनों में कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू सकती है. मंत्रालय ने कहा कि इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद हम 10 दिनों में वैक्सीन रोल आउट करने के लिए तैयार हैं, आखिरी फैसला सरकार को लेना है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में इस समय 30 वैक्सीन कैंडिडेट्स हैं. ये सभी अलग-अलग स्टेज में काम कर रहे हैं.
हर्षवर्धन ने ट्वीट करते हुए कहा, "भारत में इस समय 30 वैक्सीन कैंडिडेट्स हैं. ये सभी अलग-अलग स्टेज में काम कर रहे हैं. इनमें से तीन ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल और चार एडवांस्ड प्री-क्लीनिकल फेज में हैं. इनमें से दो वैक्सीन को नये साल पर सीमित आपात इस्तेमाल की मंज़ूरी भी दी गई है."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "दुनियाभर में जो भी वैक्सीन बन रहे हैं उसकी गुणवत्ता, प्रभावकारिता और क्लीनिकल ट्रायल्स के परिणामों के विश्लेषण और प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय फोरम द्वारा दुनिया की 7 प्रयोगशालाओं को चुना गया है. इनमें भारत की टीएचटएसटीआई फरीदाबाद भी एक है."
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि भारत दुनिया के उन 4-5 देशों में शामिल है, जिसने कोरोना वायरस को आइसोलेट करने में सफ़लता प्राप्त की थी. वैक्सीन के विकास में हम दुनिया के किसी भी देश से पीछे नहीं रहे हैं. अभी एक साल के भीतर भारत में दो वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंज़ूरी दी जा चुकी है.
हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में जहां एक तरफ़ डॉक्टर्स, नर्स और दूसरे फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाने में जुटे थे, वहीं दूसरी तरफ़ हमारे वैज्ञानिकों ने भी अपनी जिम्मेदारियों का अहसास कर जो काम कर दिखाया, वो ऐतिहासिक है.
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने भारत का दौरा रद्द किया, गणतंत्र दिवस पर बनने वाले थे मुख्य अतिथि