Punjab Ayushman Yojana: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने पंजाब दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मी़डिया से बात करते हुए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना सहित विभिन्न स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही मंत्री मनसुख मंडाविया संगरूर में स्थित पीजीआईएमईआर सैटेलाइट सेंटर ( (PGIMER) की प्रगति की समीक्षा करने के लिए भी पहुंचे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने कहा कि यह अगले साल जनवरी तक काम करना शुरू कर देगा. परियोजना की रफ्तार पर संतोष व्यक्त करते हुए मंत्री मंडाविया ने कहा कि सैटेलाइट सेंटर चौथे फेस में जनवरी 2023 तक पूरी तरह फंक्शनल होगा.
कोरोना प्रिकॉशनरी डोज को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि 1 महीने 3 दिन में 13 करोड़ से ज्यादा लोगों ने एहतियाती डोज लगावाई है. आपको बता दें कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत जून में 75 दिन का विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. अभी 75 दिन नहीं हुए है. साथ ही कहा कि दवाई की बढ़ती कीमतों के कारण लोगों में जेनेरिक मेडिसिन के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है. केंद्र सरकार जन औषधि केंद्रों पर क्वालिटी जेनेरिक मेडिसिन उपलब्ध करवा रही है.
आयुष्मान योजना पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री?
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि आयुष्मान योजना से करोड़ो लोगों को फायदा हो रहा है. इसमें केंद्र का हिस्सा 60 फीसदी और राज्य सरकार का 40 प्रतीशत है. पंजाब में बंद पड़ी आयुष्मान योजना पर मंत्री मंडाविया बोले कि इसको लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात हुई है. जिस पर सीएम भगवंत मान ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वो जल्द ही पैसे दे देंगे औऱ अब यह योजना ठीक से चलेगी. आयुष्मान योजना सही से चले इसको लेकर हर राज्य से बात कर रहे हैं. लाथ ही जानकारी दी कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि देश में 1 लाख 50 हजार हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाए जाने का है जिनमें से 1 लाख 20 हजार बन गए.
यह भी पढ़ें-
Monkeypox: स्वास्थ्य मंत्री से मिले अदार पूनावाला, बताया मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर क्या है तैयारी?