नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर बातचीत हुई. बातचीत के बाद अदार पुनावाला ने कहा कि हमारे बीच वैक्सीन के उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि यूरोप के कई देशों ने वैक्सीन की मंजूरी दे दी है जबकि कई देश कोविशील्ड वैक्सीन को जल्द ही मंजूरी दे सकते हैं.
अदार पुनावाला ने बताया, ''हमने वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा की. यूरोप में 17 से अधिक देशों ने पहले ही कोविशील्ड को मंजूरी दे दी है और कई देश इसका अनुमोदन देने के लिए कतार में हैं.''
मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर पूनावाला की तारीफ की
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा, ''सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला से मिला और कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति को को लेकर बात की. मैंने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में उनकी भूमिका की तारीफ की और वैक्सीन उत्पादन में तेजी लाने के लिए सरकार की ओर से समर्थन का आश्वासन भी दिया.''
बता दें कि कोविशील्ड के पास विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से इमरजेंसी यूज की इजाजत मिली हुई है. हालांकि इसे अभी तक यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी की ओस से मंजूरी नहीं दी गई है. मौजूदा हालात में कोविशील्ड वैक्सीन को 30 से अधिक देशों में स्वीकार कर लिया गया है.
गौरतलब है कि इस समय आम लोगों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सिन, रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध है.
केरल में कोरोना संक्रमित शवों की पहचान अब होगी ऑनलाइन, इस पोर्टल पर मिलेगी जानकारी