Mansukh Mandaviya Visits IGI: चीन, जापान समेत कई देशों में कोरोना (Corona) के मामलों में तेजी देखी गई है. ऐसे में भारत में भी कोरोना से बचाव को लेकर कई उपाय किए जा रहे हैं. इसी बीच सोमवार (2 जनवरी) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) का दौरा किया और कोविड-19 परीक्षण व स्क्रीनिंग सुविधा की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सतर्क रहना जरूरी है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए एयर सुविधा सिस्टम और RT-PCR जांच की सुविधाओं का नई दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर जाकर निरीक्षण किया. दुनिया में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार हवाई अड्डों, पोर्ट और जहां से भी विदेशी नागरिक आते हैं वहां RT-PCR टेस्ट करा रही है. देश में कोई नया वेरिएंट न आ जाए इसलिए स्क्रीनिंग की तैयारी की गयी है. पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर तुरंत ही जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?


डॉ. मनसुख मांडविया ने आगे कहा कि कोई वेरिएंट अगर देश में आएगा तो देश को उसके लिए सतर्क रहना होगा. हर संभव तैयारी की जा रही है जिससे देश में एक बार फिर कोरोना न फैले. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उच्च जोखिम वाले देशों के अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से भारत आने से पहले एयर सुविधा पर अपनी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. हम सभी हवाईअड्डों पर आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से 2% का कोविड-19 के लिए रैंडम टेस्ट कर रहे हैं. 


अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लेकर नया आदेश जारी


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को ही अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लेकर नया आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया कि चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाइलैंड से भारत के किसी हवाई अड्डे पर पहुंच रहे यात्रियों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है, भले ही उन्होंने मूल रूप से किसी भी देश से यात्रा शुरू की हो. दिशानिर्देशों के अनुसार जांच भारत की यात्रा शुरू करने के समय से 72 घंटे से पहले की नहीं होनी चाहिए और आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच की निगेटिव रिपोर्ट प्रस्थान से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.


ये भी पढ़ें- 


Supreme Court: विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए सेफ्टी गाइडलाइंस बनाने की मांग को लेकर याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात