नई दिल्लीः कोरोना मरीजों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बड़ी जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश भर में नौ लाख से अधिक कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. कोरोना महामारी को लेकर जारी एक बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, ''देश में अभी एक लाख 70 हजार 842 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 9 लाख 2 हजार 291 मरीज ऑक्सीजन पर हैं.'' उन्होंने कहा कि कुल मरीजों का 1.34 प्रतिशत आईसीयू में हैं जबकि 3.70 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन पर हैं.
हर्षवर्धन की इस मीटिंग में विदेस मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल थे. इनके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
इस दौरान हर्षवर्धन ने देश में चल रहे टीकाकरण अभियान की भी जानकारी दी. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना से पूरी तरह बचाव के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज जरूर लें. बैठक में आक्सीजन समेत अन्य जरूरी दवाओं की उपलब्धता और सप्लाई को लेकर भी चर्चा हुई.
बैठक में आक्सीजन समेत अन्य जरूरी दवाओं की उपलब्धता और सप्लाई को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक के दौरान संबंधित मंत्रालयों को इसके लिए उचित कदम उठाने की सलाह दी गई.
बैठक में एनसीडीसी के निदेशक ने विदेशों के साथ-साथ भारत में कोरोना मरीजों की मौजूदा स्थिति पर ब्योरा पेश किया. एनसीडीसी के निदेशक ने बताया कि किस तरह से कोरोना की दूसरी लहर भारत के छोटे शहरों और गांवों को को अपनी चपेट में लिया है.
पश्चिम बंगालः राज्यपाल धनखड़ ने कानून-व्यवस्था के हालात से अवगत नहीं कराने पर जतायी नाराजगी