नई दिल्लीः बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों को वायरस का संक्रमण रोकने और मृत्यु दर एक प्रतिशत से नीचे रखने के लिए नए सिरे से प्रयास करने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस विषय पर इन चारों राज्यों को चिट्ठी लिखकर ये बात कही.


जांच और निगरानी बढ़ाने पर ध्यान देने को कहा


इन राज्यों में लॉकडाउन को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर दिया है कि संक्रमण के मामलों का जल्द पता लगाने और मृत्यु दर कम करने के लिए पाबंदी का इस्तेमाल निषिद्ध क्षेत्र पर ध्यान देने, संक्रमण के ज्यादा मामले वाले क्षेत्रों में जांच और निगरानी बढ़ाने के वास्ते किया जाए .


स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इन राज्यों के प्रधान सचिवों (स्वास्थ्य) को इस संबंध में एक पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि नए मामलों के कम से कम 80 प्रतिशत संपर्क का पता लगाना और संक्रमण की पुष्टि होने पर 72 घंटे के भीतर आइसोलेशन करना सुनिश्चित किया जाए.


बिहार के लिए बनेगी एक टीम 


स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक कार्यालय पत्र के मुताबिक केंद्र ने महामारी से निपटने की दिशा में समन्वय और समीक्षा को लेकर बिहार के लिए एक बहु-विषयक टीम भी तैनात करने का फैसला किया है.


बिहार में अबतक कोरोना संक्रमण के 21,764 मामले और 197 मौत हुई हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में ये आंकड़ा 36117 मामले और 1023 मौत तक पहुंच चुका है. इसी तरह ओडिशा में अबतक 15,392 केस पर 79 लोगों की जान गई है, जबकि असम में 19,754 केस और 48 मौतें हुई हैं.


ये भी पढ़ें


UN-ECOSOC: पीएम मोदी बोले, भारत में कोरोना रिकवरी रेट दुनिया में सबसे बेहतर, पढ़ें बड़ी बातें


ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या नानावती अस्पताल में भर्ती, कोरोना पॉजिटिव होने पर पहले घर में थी क्वारंटीन