1. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आज बढ़कर 20 हजार के पार पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम के करीब 6 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 20,471 लोग COVID 19 से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 652 लोगों की मौत हुई है. 3,960 मरीज ठीक हुए हैं. राज्यवार आंकड़े पढ़ें- https://bit.ly/2Kp2mpJ
2. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोदी कैबिनेट ने आज एक अध्यादेश को मंजूरी दी. अध्यादेश में स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसा को संज्ञेय और गैर जमानती अपराध बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि हमले के मामले में 3 महीने से 5 साल तक की सज़ा का प्रावधान किया गया है. 50 हज़ार से 2 लाख तक जुर्माना भी होगा. ज्यादा नुकसान हुआ तो 6 महीने से 7 साल तक की सज़ा हो सकती है. https://bit.ly/3cET1X3
3. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. तीसरी बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. 11 अप्रैल को हुई बैठक में ज्यादातर मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी थी और साथ ही राज्यों के हालात से अवगत कराया था. https://bit.ly/3buSW8c
4. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यहां कम टेस्ट किए जाने का आरोप गलत है. टेस्ट रोकने को कहा गया है, ये किसकी गलती है? टीम पश्चिम बंगाल भेजी गई, सही किट नहीं दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी को लेकर बंगाल को भाषण सुनाया, लेकिन जांच के लिए समुचित किट नहीं दी. https://bit.ly/2S0lyhP
5. अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ने 43,574 करोड़ रुपये के रियालंस जियो- फेसबुक सौदे की घोषणा के बाद कहा कि दोनों कंपनियां पड़ोस के किराना स्टोर से उपभोक्ताओं को सामान की आपूर्ति के लिए व्हाट्सएप के इस्तेमाल को बढ़ावा देंगी और उसके बाद शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने समूह के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए एक छोटे वीडियो संदेश में कहा, ‘‘रिलायंस और जियो में हम सभी फेसबुक का स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं.’’ https://bit.ly/2yzxfW1
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देश में अब तक 20,471 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर अध्यादेश | पढ़ें दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें
एबीपी न्यूज़
Updated at:
22 Apr 2020 07:06 PM (IST)
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 20,471 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 652 लोगों की मौत हुई है. पढ़ें दिनभर की पांच बड़ी ख़बरें-
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -