Monkeypox Virus In India: देश में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन मंकीपॉक्स के मामले देश में सामने आ रहे हैं. अभी तक देश में 9 लोग इस वायरस (Virus) से प्रभावित हो चुके हैं. देश में बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बुधवार को महामारी से बचने के लिए ‘क्या करें’ और ‘क्या न करें’ से संबंधित एक सूची जारी की है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति लंबे समय तक या बार-बार संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है, तो वह भी संक्रमित (Infection) हो सकता है.


मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए संक्रमित व्यक्ति को अन्य व्यक्तियों से दूर रखा जाना चाहिए. इसके अलावा हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल, साबुन और पानी से हाथ धोना, मास्क पहनना और दस्ताने पहनना कुछ ऐसे उपाय हैं, जिनसे बीमारी से बचा जा सकता है, साथ ही आसपास की जगहों को भी रोगाणुमुक्त किया जाना चाहिए.


अफवाह और गलत जानकारी से बचें


मंत्रालय ने बताया कि उन लोगों के साथ रुमाल, बिस्तर, कपड़े, तौलिए और अन्य वस्तुएं साझा करने से बचा जाना चाहिए, जो संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही मंत्रालय ने रोगियों और गैर-संक्रमित व्यक्तियों के गंदे कपड़े एक साथ नहीं धोने और सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने से बचने की सलाह भी दी. मंत्रालय ने कहा, ''संक्रमितों और संदिग्ध रोगियों से भेदभाव नहीं करें. इसके अलावा किसी अफवाह या गलत जानकारी पर विश्वास न करें.''


केंद्र सरकार ने किया टास्क फोर्स की गठन


देश में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के बढ़ते मामलों के बीच इस बीमारी की काफी करीबी से निगरानी की जा रही है. संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने टास्क फोर्स का गठन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि ये टास्क फोर्स देश में बीमारी के इलाज के लिए सुविधाओं के विस्तार और इस वायरस (Virus) के टीकाकरण से संबंधित मामलों पर सरकार को सुझाव देगी. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा था कि इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये कोई नई बीमारी नहीं है. उन्होंने संसद (Parliament) में बताया कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Delhi Corona Update: दिल्ली में कई हफ्तों बाद कोरोना के 2000 से अधिक नए केस, पॉजिटिविटी रेट भी 11% के पार


ये भी पढ़ें: Monkeypox Cases in Delhi: दिल्ली में 31 साल की महिला मंकीपॉक्स से संक्रमित, देश में कुल मामले बढ़कर 9 हुए