नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज शाम करीब चार बजे बताया कि मंगलवार से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 773 मामले सामने आये हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में हमारी प्रतिक्रिया और तैयारी में उसी अनुरूप तेजी लाई जा रही है.
बता दें कि देश में अब तक 5274 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. 149 लोगों की मौत हुई है और 411 मरीज ठीक हुए हैं. राज्यों में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. यहां 1018 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें से 79 लोग ठीक हुए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है.
लव अग्रवाल ने कहा कि देश में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है. अस्पतालों में संक्रमण से बचने पर ध्यान दिया जा रहा है और इसे रोकने के उपायों का पालन किया जा रहा है, ताकि स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित न हो.
उन्होंने कहा कि देश ही नहीं दुनिया के आगे, यह एक कठिन चुनौती है. इस बीमारी के साथ समस्या है कि क़ई मामलों में गैर लक्षण वाले लोग भी इस बीमारी के वाहक बन रहे हैं. लॉकडाउन का पालन करना जरूरी है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद आईसीएमआर के अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिये अब तक कुल 1,21,271 लोगों की जांच की गई है.
राज्यवार आंकड़े-
आंध्र प्रदेश में 305, अंडमान निकोबार में 10, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 27, बिहार में 38, चंडीगढ़ में 18, छत्तीसगढ़ में 10, दिल्ली में 576, गोवा में 7, गुजरात में 165, हरियाणा में 147, हिमाचल प्रदेश में 18, जम्मू-कश्मीर में 116, झारखंड में 4, कर्नाटक में 175, केरल में 336, लद्दाख में 14, मध्य प्रदेश में 229, मणिपुर में दो, मिजोरम में एक, ओडिशा में 42, पुडुचेरी में पांच, पंजाब में 91, राजस्थान में 328, तमिलनाडु में 690, तेलंगाना में 364, त्रिपुरा में एक, उत्तराखंड में 31, उत्तर प्रदेश में 326 और पश्चमि बंगाल में 99 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.