नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56342 हो गई है. इनमें से 16540 मरीज ठीक हुए हैं और 1886 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक कोरोना वायरस (COVID 19) से संक्रमित हुए कुल लोगों में से 29.36 फीसदी  ठीक हुए हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के करीब 216 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं, 42 जिलों में पिछले 28 दिन से और 29 जिलों में पिछले 21 दिन से कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है.


एम्स निदेशक के बयान पर स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान


मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि इन दिनों ‘क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए’ का यदि कड़ाई से पालन किया गया, तो कोविड-19 के मामलों को चरम पर पहुंचने से रोका जा सकता है.


भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के जून या जुलाई में अपने चरम पर पहुंचने संबंधी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के बयान पर उन्होंने टिप्पणी की.


कॉन्वेलसेंट प्लाजमा थेरेपी


अग्रवाल ने बताया कि आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) ‘कॉन्वेलसेंट प्लाजमा थेरेपी’ के सुरक्षित होने और इसके वांछित नतीजे देने का आकलन करने के लिये 21 अस्पतालों में चिकित्सीय परीक्षण करेगी.


‘कॉन्वेलसेंट प्लाजमा थेरेपी’ के तहत डॉक्टर कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों के रक्त से प्लाजमा लेकर उसका उपयोग अन्य कोविड-19 मरीजों के इलाज मे करते हैं. डॉक्टर संक्रमण मुक्त हुए लोगों के प्लाजमा को ‘कॉन्वेलसेंट प्लाजमा’ कहते हैं क्योंकि उसमें कोरोना वायरस का एंटीबॉडी मौजूद होता है.


अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के जिन मरीजों का इलाज चल रहा है उनमें से 3.2 प्रतिशत को ऑक्सीजन दिया जा रहा है, 4.2 प्रतिशत आईसीयू में हैं, जबकि 1.1 प्रतिशत को वेंटिलेटर पर रखा गया है.


इस दौरान अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन के 5,231 डिब्बों को कोविड-19 देखभाल केन्द्र में तब्दील किया गया है, उन्हें 215 स्टेशनों पर लगाया जाएगा और उनका उपयोग कोरोना वायरस से संक्रमित बहुत मामूली, हल्के लक्षणों वाले मरीजों के इलाज के लिये किया जाएगा.


जानें अपने राज्य का हाल
राज्यों में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां 7974 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 694 लोगों की मौत हुई है. 3301 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.


आंध्र प्रदेश में 1847, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 54, बिहार में 550, चंडीगढ़ में 135, छत्तीसगढ़ में 59, दादर नागर हवेली में 1, दिल्ली में 5980, गोवा में 7, गुजरात में 7012, हरियाणा में 625, हिमाचल प्रदेश में 46, जम्मू-कश्मीर में 793 कोरोना पॉजिटिव हैं.


झारखंड में 132, कर्नाटक में 705, केरल में 503, लद्दाख में 42, मध्य प्रदेश में 3252, महाराष्ट्र 17974, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 219 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


वहीं पुडुचेरी में 9, पंजाब में 1644, राजस्थान में 3427, तमिलनाडु में 5409, तेलंगाना में 1123, त्रिपुरा में 65, उत्तराखंड में 61, उत्तर प्रदेश में 3071 और पश्चमि बंगाल में 1548 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.


शराब की सीधी बिक्री की बजाय होम डिलीवरी जैसे उपाय पर विचार करें राज्य : SC