1. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56342 हो गई है. इनमें से 16540 मरीज ठीक हुए हैं और 1886 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए कुल लोगों में से 29.36 फीसदी ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के करीब 216 जिलों में कोरोना संक्रमण का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है. https://bit.ly/2yuyINJ
2. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर आर्थिक पैकेज की मांग को दोहराया है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लॉकडाउन लगे 45 दिन हो चुके हैं. जहां एक तरफ पूरा देश कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ संपूर्ण लॉकडाउन के चलते उत्पन्न हुई भयानक आर्थिक सुनामी के बादल देश पर मंडरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबसे गरीब 13 करोड़ परिवारों को 75-75 सौ रुपये दिए जाएं. https://bit.ly/2znxdAI
3. वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि शून्य रह सकती है. उसने कहा कि भारत की सावरेन रेटिंग का नकारात्मक परिदृश्य उसकी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर पहले के मुकाबले काफी कम रहने के जोखिम को दर्शाता है. https://bit.ly/2ywcTNM
4. कोरोना वायरस संकट के बीच एबीपी न्यूज़ ने आज खास कार्यक्रम 'e-शिखर सम्मेलन' आयोजित किया. इस कार्यक्रम में कोविड 19, लॉकडाउन और इकॉनमी पर चर्चा की गई है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो, जयंत सिन्हा, सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, राजीव शुक्ला, अपोलो अस्पताल की ज्वाइंट एमडी संगीता रेड्डी, फिनिक्स मॉल के प्रेसीडेंट (वेस्ट) राजेंद्र केलकर, द फोरम ग्रुप के एमडी राहुल सराफ और सेलेक्ट ग्रुप के अर्जुन शर्मा से चर्चा की गई. https://bit.ly/3bfkBsH
5. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के बचे हुए विषयों की परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह घोषणा की. मंत्री ने स्पष्ट किया कि जिन विषयों की परीक्षाएं पहले हो चुकी हैं, उनकी परीक्षा नहीं होगी. वैकल्पिक विषयों का मूल्यांकन आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होगा. https://bit.ly/2Ab1KlS
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
देश में कोरोना से रिकवरी रेट करीब 30 फीसदी, राहुल गांधी ने सरकार को दी ये सलाह | दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें
एबीपी न्यूज़
Updated at:
08 May 2020 07:37 PM (IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 56342 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 16540 मरीज ठीक हुए हैं.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -