1. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 549 नए मामले आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के चार बजे इसकी जानकारी दी. अब तक 5865 लोग COVID-19 से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 169 लोगों की मौत हुई है. 478 मरीज ठीक हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि भारत में 20 कंपनियां पीपीई किट का निर्माण कर रही हैं, इसके लिये 1.7 करोड़ रुपये के ऑर्डर दिये जा चुके हैं. 49,000 हजार वेंटिलेटर भी खरीदे जा रहे हैं. https://bit.ly/2yMGnqk


2. अमेरिका को भारत की ओर से दवा दिए जाने के फैसले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की. जिसके बाद अब पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर कोरोना को हराएंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने लिखा कि ऐसे वक्त में दोस्त करीब आते हैं. https://bit.ly/2RpsODF

3. ओडिशा में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसका एलान करते हुए कहा है कि राज्य में 17 जून तक के लिए स्कूल और कॉलेज यानी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से 30 अप्रैल की अवधि तक ट्रेनों और हवाई सेवाओं को शुरू नहीं करने का आग्रह भी किया है. https://bit.ly/2RqTm7o

4. कोरोना वायरस को रोकने की दिशा में राजस्थान के ‘भीलवाड़ा मॉडल’ की खासी चर्चा हो रही है. इसको लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि कैसे राजस्थान के कोरोना हॉटस्पॉट भीलवाड़ा को सीमित किया गया और उसके लिए क्या-क्या उपाय हुए? https://bit.ly/2xgc4Ia

5. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में 21 इलाके ऐसे हैं, जिन्हें पूरी तरह सील कर दिया गया है. यहां लोग न तो बाहर से आ सकते हैं और न ही जा सकते हैं. सीएम ने कहा कि अगर सभी लोग मास्क पहनना शुरू कर दें तो कोरोना के संभावित खतरे को कम किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेंगे. https://bit.ly/3ec78Vw

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.