1. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 227 लोग COVID-19 से संक्रमित हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. कुल संख्या की बात करें तो अब तक 1440 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. 140 लोग ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले हैं, जहां 248 लोग संक्रमित हैं. https://bit.ly/3dLcYN0

2. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में कोविड-19 के मामलों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1548 लोगों को मरकज से निकाला जा चुका है. उन्होंने कहा कि इतने लोगों को एक जगह इकट्ठा नहीं किया जाना था. एक जगह इतने लोग जुटे, जो बिल्कुल गलत है. इस मामले में अधिकारियों की गलती होगी तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. https://bit.ly/3axFeAP

3. कोरोना संकट के बीच धार्मिक कार्यक्रम के कारण सुर्खियों में आई तब्लीगी जमात के मुख्यालय मरकज निज़ामुद्दीन ने कहा कि उसने कानून के किसी प्रवधान का उल्लंघन नहीं किया. मरकज में कुछ दिनों पहले आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए 24 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद और तब्लीगी जमात के अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज की है.  https://bit.ly/2WWsTlO

4. संयुक्त राष्ट्र की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था इस साल मंदी में चली जाएगी, जबकि भारत और चीन इसके अपवाद हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान खरबों डॉलर का नुकसान होगा और विकासशील देशों के लिए एक बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा. रिपोर्ट में हालांकि इस बात की विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है कि भारत और चीन अपवाद क्यों और कैसे होंगे. https://bit.ly/2yogn4n

5. लॉकडाउन के दौरान लाखों की संख्या में मजदूरों के पलायन पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फिर सुनवाई की. कोर्ट ने कहा कि इस तरह के पलायन की एक बड़ी वजह है डर और डर की वजह है झूठी खबरें यानी फेक न्यूज़. ऐसे में कोर्ट ने सरकार से फेक न्यूज़ फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए कहा. https://bit.ly/2QYSbfk

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है