COVID-19: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- पिछले 24 घंटे में 386 नए मामले आए, तब्लीगी जमात के कार्यक्रम के कारण मामले तेजी से बढ़े
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 386 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई है. अधिकारी ने बताया कि तब्लीगी जमात के कार्यक्रम के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (COVID 19) से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज शाम के चार बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे में 386 नए मामले आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. अब तक के मामलों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 1637 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 38 लोगों की मौत हुई है. 132 मरीज ठीक हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''तब्लीगी जमात के कार्यक्रम के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं.'' उन्होंने बताया कि तब्लीगी जमात से संबंधित 1800 लोगों को 9 अस्पतालों और क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किये गये हैं, उनसे इन मरीजों के संपर्क में आये लोगों का पता लगाने और संक्रमण की रोकथाम की रणनीतियों पर काम करने कहा गया है.
लव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय रेल 3.2 लाख आइसोलेशन और क्वारंटाइन बेड बनने की तैयारी कर रही है जिसके तहत 20000 डिब्बों को मॉडिफाइड करने का कार्य शुरू किया गया है, इसी के तहत 5000 डिब्बों का मॉडिफिकेशन शुरू किया जा चुका है जिसके तहत हमें 80000 नए आइसोलेशन बेड प्राप्त होंगे.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आर. गंगा केतकर ने कहा कि हमने अब तक 47,951 परीक्षण किए हैं. ICMR नेटवर्क में 126 लैब हैं, 51 निजी लैबों की संख्या स्वीकृत की गई है.
निजामुद्दीन: दरगाह Vs तब्लीगी- दो विपरीत विचारधारा, कहीं सजती है संगीत की महफिल तो कहीं है हराम