Corona Vaccines: भारत में कोविड-19 से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत दी जा रही कुल खुराकों की संख्या शुक्रवार को 111 करोड़ के पार पहुंच गई. केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को शाम 7:00 बजे तक टीके की करीब 52 लाख खुराक दी गई थी और यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि अंतिम आंकड़े देर रात आएंगे.


मंत्रालय ने रेखांकित किया कि देश में अतिसंवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है. देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था. अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. बाद में सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया.


गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में है. इस महामारी को पूरी तरह से खत्म होने से पहले सुरक्षा उपायों को कम नहीं किया जाना चाहिए. मंडाविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डिजिटल बातचीत में उन्होंने कहा, "टीकाकरण के दो हथियार और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार इसके खिलाफ हमारी सबसे बड़ी रक्षा होगी और हमें इसे पूरी तरह खत्म होने से पहले अपने सुरक्षा उपायों को कम नहीं करना चाहिए."


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में 79 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है और 38 फीसदी को दूसरी खुराक भी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि बहु-हितधारकों के प्रयास हैं कि देश में कोई भी पात्र नागरिक कोविड-19 टीके की सुरक्षा कवच के बिना नहीं रहे.


Aryan Khan Drugs Case: ड्रग्स केस में जमानत पर रिहा आर्यन खान NCB दफ्तर पहुंचे, लगाई साप्ताहिक हाजिरी


ABP-C Voter Survey: उत्तर प्रदेश चुनाव में लोगों के लिए क्या है सबसे बड़ा मुद्दा? जानिए जनता की राय