नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म होने को है लेकिन तीसरी लहर की आशंका ने स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के रोजाना मामलों में कमी के बाद से अब देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुछ राज्यों में अभी भी कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. हालांकि कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां अनलॉक के तहत स्कूल, जिम, शैक्षणिक संस्थान, शॉपिंग मॉल और बाजार खुलने लगे हैं. 111 दिनों में कोरोना वायरस के 34 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर पांच लाख से कम हो गई है. 


लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अभी भी कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है. अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर, केरल, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, ओडिशा, नागालैंड का नाम शामिल है.


लव अग्रवाल ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि देश में दूसरी लहर अब भी जारी है. इसलिए कोरोना के नियमों का पालन करना जरूरी है. उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस के 80 फीसदी नए मामले 90 ज़िलों से आ रहे हैं. 


हालांकि, इस दौरान उन्होंने एक राहत की खबर भी दी. उन्होंने कहा कि देश में पिछले 9 दिन से लगातार 50,000 से कम मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, असम, कर्नाटक में ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित क्षेत्रों और निजी अस्पतालों के पास लोगों को देने के लिये 1.66 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक उपलब्ध हैं.


मंत्रालय ने कहा कि अब तक सभी संसाधनों के जरिए राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को टीके की 37.07 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं और 23,80,000 और खुराकें पहुंचाई जा रही हैं. मंत्रालय ने कहा कि इनमें से खराब हुई मात्रा समेत कुल खपत 3,54,06,0197 खुराक का है.