नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 18 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. रात आठ बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश में कोविड रोधी टीके की दी गईं खुराकों की कुल संख्या 18,04,29,261 है.
तीसरे चरण में अबतक 42,55,362 को लगा टीका
मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार को 18-44 आयु वर्ग के 3,25,071 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी पहला टीका लगाया गया और टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस आयु समूह के कुल 42,55,362 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
व्यापक रूप से चल रहा है टीकाकरण
कोविड रोधी टीके की अब तक दी गईं कुल 18,04,29,261 खुराकों में से 96,27,199 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है तथा 66,21,675 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है. अग्रिम पंक्ति के 1,43,63,754 कर्मियों को पहली खुराक तथा 81,48,757 लाख कर्मियों को दूसरी खुराक मिली है. मंत्रालय ने कहा कि 18-44 आयु समूह के कुल 42,55,362 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है.
ये भी पढ़ें.
प. बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पर एनसीपीसीआर सख्त, मांगी असम पलायन करने वाले बच्चों पर रिपोर्ट