97% लोगों ने कोरोना वैक्सीन लेने के बाद जाहिर की संतुष्टि, अब तक 65 लाख लोगों को लगा टीका- केंद्र
कार्यक्रम या उसके बाद टीका नहीं लगवा सके कोरोना योद्धाओं को अब आयु वर्ग के हिसाब से होने वाले टीकाकरण के दौरान टीका लगवाना होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकी दी, इसके साथ ही मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे कोरोना योद्धाओं के लिए पहले चरण का टीकाकरण छह मार्च तक पूरा कर लें.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने के बाद किए गए सर्वे में 7.75 लाख लोगों में से 97 प्रतिशत ने टीकाकरण प्रक्रिया को लेकर संतुष्टि जाहिर की है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को दी. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि सरकार टीक लगवा चुके लोगों की प्रतिक्रिया मोबाइल ऐप को-विन के जरिए 17 जनवरी से ले रही है और 7.75 लाख लोगों से प्रतिक्रिया मिली है. कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था.
भूषण ने कहा, ‘‘17 जनवरी को, हमने को-विन ऐप पर उन लोगों (ऐप के यूजर) से त्वरित आकलन प्रणाली (आरएएस) के जरिए प्रतिक्रिया लेनी शुरू की, जिन्हें टीका लगाया जा चुका था. 97 प्रतिशत लोग टीकाकरण के पूरे अनुभव से संतुष्ट हैं. यह आंकड़ा 7.75 लाख लोगों से ली गई प्रतिक्रिया पर आधारित है.’’
उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण में 88.76 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे टीकाकरण के बाद इसके प्रतिकूल प्रभाव से अवगत थे, जबकि 97.19 प्रतिशत ने कहा था कि उन्हें टीका लगाये जाने के बाद निगरानी के लिए 30 मिनट तक रोक कर रखा गया था.
अब तक 65.28 लाभार्थियों को लगी कोरोना वैक्सीन देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 25वें दिन तक टीका लगवाने वालों की संख्या 65.28 लाख हो गयी है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में टीकाकरण गतिविधि दर्ज की गई.
मंगलवार शाम छह बजकर 30 मिनट तक कुल 65,28,210 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके लगे हैं. इनमें से 55,85,043 स्वास्थ्यकर्मी हैं और 9,43,167 अग्रिम मोर्चे के कर्मी हैं. अब तक कुल 1,34,616 टीकाकरण सत्रों का आयोजन हुआ है. मंगलवार को शाम छह बजकर 30 मिनट तक 7,860 सत्रों का आयोजन हुआ.
यह भी पढ़ें: Photos: जिसका जिक्र कर पीएम मोदी रोए उसे याद कर गुलाम नबी आजाद भी हुए भावुक, क्या थी वो घटना