1. पिछले 24 घंटे में 1076 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. शाम के करीब साढ़े पांच बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, *अब तक 13835 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 452 लोगों की मौत हुई है. 1767 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. https://bit.ly/2RLYl2P



2. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज दावा किया कि लॉकडाउन से पहले कोविड-19 के मामलों की दोगुना होने की दर तीन दिन थी, पिछले सात दिन के आंकड़े से पता चलता है कि यह दर अब 6.2 दिन है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने का अनुपात, अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है. https://bit.ly/3bik2PF

3. आज आरबीआई ने देश में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए आर्थिक उपायों का एलान किया. इसके तहत 1 लाख करोड़ रुपये की सहायता अलग-अलग जरिए से देने का एलान किया. रिवर्स रेपो रेट में भी फिर कटौती की, जिससे बैंक के पास कर्ज देने के लिए ज्यादा पैसे रहें. आरबीआई के इस कदम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है. https://bit.ly/2Vhe9wE

4. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को धता बताते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारास्‍वामी ने अपने बेटे निखिल कुमारास्‍वामी की शादी की. निखिल की शादी कांग्रेस के पूर्व आवासीय मंत्री एम कृष्‍णप्‍पा की पोती रेवती के साथ हुई. समारोह में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए. लॉकडाउन तोड़ने को लेकर राज्य के उपमुख्‍यमंत्री सीएन अश्‍वत्‍थनारायण ने कहा कि इस मामले पर कार्रवाई होगी. https://bit.ly/34IqpcJ

5. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी निजी स्कूलों से अपील की कि वे कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान सालाना स्कूल फीस वृद्धि और तीन महीने की फीस एक साथ लेने के निर्णय पर फिर से विचार करें. वहीं दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि कोई भी प्राइवेट स्कूल बिना सरकार से पूछे फ़ीस नहीं बढ़ा सकता. इस समय बच्चों की फीस ना देने की वजह से उनका ऑनलाइन कक्षाओं से नाम काटना उचित नहीं. https://bit.ly/2wLzjti

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.