देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 223 हुई, 6700 लोग निगरानी में रखे गए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में अब तक चार मौतें हुई हैं और सभी चार की उम्र 64 साल से ऊपर हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. अब तक इस वायरस से 223 लोग संक्रमित हुए हैं और अब भी 67,00 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. 223 में से चार लोगों की मौत हुई है और सभी चार की उम्र 64 साल से ऊपर है. वहीं 23 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और घर लौट चुके हैं. 223 लोगों में विदेशी मूल के 32 नागरिक हैं.
दुनिया के देशों की बात करें तो दो लाख से अधिक लोग कोराना वायरस से संक्रमित हैं. न्यूज़ एजेंसी एएफपी के आंकड़े के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक दुनियाभर में 10,000 लोगों की मौत हुई है.
आज स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस अति संक्रामक है, विकसित देशों सहित 160 देश इससे प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि COVID-19 से निपटने में आपसी दूरी बनाए रखना प्राथमिक बचाव है. किसी प्रकार के सवाल के लिए टोल-फ्री नंबर 1075 पर कॉल करें, हम बचाव/रोकथाम पर काम कर रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, एक दिन का सहयोग संक्रमण प्रसार के चेन को रोकने में मदद करेगा. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में सबसे अधिक है. यहां 49 लोग संक्रमित पाए गए हैं. केरल में 26, कर्नाटक में 15, दिल्ली में 16 और उत्तर प्रदेश में 22 मामले सामने आए हैं. अब तक 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.
कोरोना पॉज़िटिव कनिका कपूर लंदन से लौटकर दो पार्टियों में हुई थीं शामिल, अब सामने आई तस्वीरें