नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. आम और खास बढ़ चढ़ कर वैक्सीन ले रहे हैं. इस बीच कर्नाटक सरकार में मंत्री बीसी पाटिल ने स्वास्थ्य कर्मियों को अपने आवास पर बुलाकर वैक्सीन ली. इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है. इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.


स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, ''ये हमारे संज्ञान में आया है हमने राज्य सरकार से जवाब मांगा है. ये प्रोटोकाल में नही है कि स्वास्थ्यकर्मी किसी के घर जाएं.'' कर्नाटक में अब तक कुल 8.25 लाख लोगों को कोरोना का टीका दिया गया है.






बता दें कि कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है.


कोविड-19 टीकाकरण का देशव्यापी अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था, लेकिन उस वक्त यह अभियान सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के टीकाकरण तक सीमित था.


असम में प्रियंका गांधी बोलीं- कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो CAA को निरस्त करने के लिए कानून लेकर आएगी