Health Update: वेंटिलेटर पर हैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, लंग्स इन्फेक्शन का चल रहा है इलाज
पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई थी. जिसके बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था.
![Health Update: वेंटिलेटर पर हैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, लंग्स इन्फेक्शन का चल रहा है इलाज Health Update: Former President Pranab Mukherjee is on ventilator, treatment of lung infection is underway Health Update: वेंटिलेटर पर हैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, लंग्स इन्फेक्शन का चल रहा है इलाज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/27083737/pranab-mukherjee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में और जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं. सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने यह जानकारी दी. मुखर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि वह हेमोडायनामिक रूप से स्थिर है. इस अवस्था में रक्त परिसंचरण मापदंड- रक्तचाप,हृदय और नाडी की गति, स्थिर और सामान्य होते हैं.
अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘ प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में और जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं. उनके फेफड़ों में संक्रमण और गुर्दों की समस्या का इलाज जारी है. वह ‘हेमोडायनामिक्ली’ स्थिर हैं.’’
फेफड़ों में संक्रमण के बाद उनकी सेहत ज्यादा खराब हो गई थी
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण के बाद उनकी सेहत ज्यादा खराब हो गई थी. विशेषज्ञों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त की दोपहर को एक जीवन रक्षक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उनका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव पाया गया. उसके बाद से ही उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है.
10 अगस्त को मुखर्जी ने ट्वीट किया था, "एक अलग प्रोसीजर के लिए अस्पताल आया हूं और मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव निकला है. पिछले हफ्ते मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि खुद को आइसोलेट कर अपना कोविड-19 परीक्षण कराएं."
मन की बात: चीन पर पीएम मोदी की एक और चोट, स्वदेशी खिलौने का कारोबार बढ़ाने को कहा 'मन की बात' पर राहुल गांधी का तंज, JEE-NEET के छात्र चाहते थे परीक्षा पर चर्चा, पीएम ने की खिलौने पर चर्चा![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)