मुंबईः गोरेगांव के नेस्को कोविड सेंटर के पूरे हुए एक साल, हेल्थ केयर वर्कर्स ने डांस कर मनाया जश्न
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 15,229 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 307 मरीजों की मौत हुई है. वहीं मुंबई के गोरेगांव के नेस्को सीओवीआईडी -19 सेंटर को एक साल पूरे होने पर यहां पर हेल्थकेयर वर्कर को जश्न मनाते देखा गया.
मुंबई: देशभर में अभी तक कुल 2 करोड़ 85 लाख 72 हजार 359 मामले सामने आए हैं. वहीं 3 लाख 40 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. देशभर में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की लिस्ट में महाराष्ट्र सबसे आगे है. वहीं हाल ही में मुंबई के गोरेगांव के एक कोविड हेल्थ केयर सेंटर के एक साल पूरे होने के दौरान पर हेल्थकेयर वर्कर को जश्न मनाते देखा गया.
हेल्थ केयर सेंटर को पूरे हुए एक साल
कोरोना काल के इस दौर में कोरोना हेल्थ केयर वर्कर संक्रमितों की जान बचाने में दिन रात लगे हुए हैं. वहीं समय समय पर इन हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना संक्रमितों का मनोंरजन करते हुए भी पाया गया है. फिलहाल हाल ही में मुंबई के गोरेगांव में नेस्को सीओवीआईडी -19 सेंटर को एक साल पूरे हुए हैं. जिस दौरान हेल्थकेयर वर्करों को सेंटर में आयोजित एक मनोरंजन कार्यक्रम के दौरान मरीजों के वार्ड के अंदर अपने डांस मूव्स दिखाते हुए देखा गया.
#WATCH Healthcare professionals of Nesco COVID-19 center in Mumbai's Goregaon were seen showing off their dance moves inside the patient's ward during an entertainment program organised on June 2 to mark one year of operations of the center pic.twitter.com/6ET61KIgsu
— ANI (@ANI) June 3, 2021
महाराष्ट्र में कम हो रहे आंकड़े
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में कमी का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15,229 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है और 307 मरीजों की मौत हुई है. इतने ही समय में 25,617 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक 57,91,413 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 97,394 मरीजों की मौत हुई है. 54,86,206 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. इस समय 2,04,974 मरीजों का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 15,169 नए मामले आए थे.
इसे भी पढ़ेंः
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 15229 केस की पुष्टि, 18 जिलों में अनलॉक पर यू टर्न
Karnataka Lockdown Extended: कोरोना के कारण कर्नाटक में 14 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन