WhatsApp की नई पॉलिसी पर हाई कोर्ट में सुनवाई, केंद्र ने कहा- हमने जवाब मांगा है
केंद्र सरकार ने कोर्ट से कहा कि इसको लेकर मंत्री भी बयान दे चुके हैं और चिंता भी जता चुके हैं. ये मामला केंद्र के संज्ञान में हैं. कोर्ट ने मामले की सुनावई 1 मार्च तक के लिए टाल दी.
नई दिल्ली: व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने इसको लेकर व्हाट्सएप पर जवाब भी मांगा है. मंत्री भी को लेकर बयान दे चुके हैं और चिंता जाहिर कर चुके हैं.
सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि संसद में डाटा प्रोटेक्शन बिल को भी लाया गया है. उसके कानून बनने के बाद इस तरीके की शिकायतें सब उसके तहत आ जाएंगे.
कोर्ट ने सरकारी वकील से पूछा तो क्या केंद्र सरकार इस मामले को देख रही है, सरकारी वकील ने कोर्ट को जवाब देते हुए कहा कि, जी हां केंद्र सरकार के संज्ञान में है और केंद्र सरकार ने इसको लेकर व्हाट्सएप से जवाब भी मांगा है. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 1 मार्च के लिए टाल दी.
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा और फर्जी वोटरों का मामला, SC ने सुनवाई से किया इनकार