(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kulbhushan Jadhav News: मुद्दई खुद, मुनसिफ भी खुद, वकील कौन होगा? इस्लामाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई
सुनवाई आज दोपहर 12.30 बजे होगी. मामले की सुनवाई इस्लामाबाद हाई कोर्ट की बड़ी बेंच करेगी. जाधव की पैरवी के लिए भारतीय वकील की नियुक्ति वाली नई दिल्ली की मांग इमरान खान की सरकार ने खारिज कर दी थी.
नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट में आज दोपहर 12.30 बजे सुनवाई होगी. पाकिस्तानी के कानून मंत्रालय द्वारा दाखिल की गई अपील पर सुनवाई होगी, जिसमें भारत सरकार ने वकील नियुक्त करने की मांग थी. पिछली सुनवाई में अदालत ने पाकिस्तान सरकार को एक बार फिर भारतीय उच्चायोग को वकील नियुक्ति का प्रस्ताव देने के लिए कहा था. हालांकि अभी तक भारत ने किसी पाकिस्तानी वकील को पैरवी के लिए अदालत नहीं भेजा है. लिहाजा इस मामले पर अदालत अपना रुख स्पष्ट करेगी.
गौरतलब है कि इस्लमाबाद हाई कोर्ट ने बीते दिनों पाक कानून मंत्रालय की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें कुलभूषण जाधव के लिए वकील नियुक्त करने की मांग की गई थी. इस मामले पर अदालत ने पाक कानून मंत्रालय को भारत उच्चायोग को एक बार फिर जाधव के लिए वकील नियुक्त करने के लिए आग्रह करने को कहा था.
बीते कई महीने से चल रही कवायद के दौरान पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के लिए काउंस्लर संपर्क के लिए न्यौता तो दिया, लेकिन भारतीय उच्चायोग अधिकारियों को अबाध तरीके से मुलाकात का मौका नहीं दिया.
अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने जुलाई 2019 में दिए फैसले में भारत के पक्ष में फैसला देते हुए कहा था कि कुलभूषण जाधव के लिए भारतीय अधिकारियों को काउंस्लर संपर्क की इजाजत दी जाए. साथ ही उसे दी गई सजा पर भी स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से समीक्षा का अवसर होना चाहिए.
कोरोना वैक्सीन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एलान, राष्ट्रपति चुनाव से पहले मिल जाएंगे टीके!
PM मोदी की पर्सनल वेबसाइट का हैक अकाउंट हुआ ठीक, ट्विटर ने कहा- हम जांच कर रहे हैं