दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में आरोपी शरजील इमाम की ज़मानत अर्जी पर दिल्ली HC ने पुलिस को नोटिस जारी किया. उन्होंने कहा कि 6 मई को कोर्ट सुनवाई करेगा. कोर्ट उमर खालिद और शरजील इमाम की ज़मानत अर्जी पर एक साथ 6 मई को सुनवाई करेगा.


HC ने कहा, ' क्योंकि राजद्रोह क़ानून की वैधता को चुनौती देने का मसला SC में पेंडिंग है. 5 मई को सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई करने वाला है. उमर खालिद और शरजील इमाम का केस भी उसी से जुड़ा है. लिहाजा हम 6 मई को दोनो अर्जियो पर एक साथ सुनवाई करेगे.'


कौन है शरजील इमाम


शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के प्रदर्शन के दौरान चर्चा में आए शरजील इमाम जेएनयू के पीएचडी स्कॉलर हैं. उनका शैक्षणिक रिकार्ड शानदार है. उन्होंने उच्च शिक्षण संस्थानों से तालीम हासिल की है और पढ़ाया भी है. हालांकि, अब कई राज्यों में उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो चुका है. इसका मतलब ये हुआ कि अब उन्हें कई राज्यों की अदालतों का सामना करना होगा. देशद्रोह का सामना करने वाले कौन हैं शरजील इमाम ? शरजील इमाम की स्कूली पढ़ाई संत जेवियर पटना और डीपीएस वसंतकुंज दिल्ली से हुई. आईआईटी से उन्होंने कंप्यूटर साइंस की बीटेक और एमटैक किया. इसके बाद उन्होंने कई संस्थानों को अपन सेवाएं दीं. शरजील यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगन में प्रोग्रामर रहे हैं. IIT मुंबई में भी उन्होंने पढ़ाया है. इसके अलावा जूपिटर नेटवर्क्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम किया है. बिहार के जहानाबाद निवासी शरजील जवाहर इस वक्त दिल्ली स्थित देश के प्रतिष्ठित विश्विद्यालय जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर हैं.


ये भी पढ़ें:


Matoshree Hanuman Chalisa Row: नवनीत और रवि राणा की जमानत का इन तर्कों के साथ कोर्ट में जोरदार विरोध करेगी उद्धव सरकार


Bhima Koregaon Violence: NCP अध्यक्ष शरद पवार ने दायर किया कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले में एफिडेविट, 5-6 मई को होगी पूछताछ