Supreme Court: जातीय जनगणना पर रोक के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, द केरल स्टोरी पर दाखिल याचिकाओं को भी सुनेगी अदालत
Supreme Court: बिहार में जातीय जनगणना से लेकर फिल्म द केरल स्टोरी जैसे अहम मामलों पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.
![Supreme Court: जातीय जनगणना पर रोक के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, द केरल स्टोरी पर दाखिल याचिकाओं को भी सुनेगी अदालत Hearing in the Supreme Court today against the ban on caste census the court will hear the petitions filed regarding The Kerala Story Supreme Court: जातीय जनगणना पर रोक के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, द केरल स्टोरी पर दाखिल याचिकाओं को भी सुनेगी अदालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/8c1fc3b08977814bca14fe2d70dff5ca1680075610711645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Supreme Court News: जातीय जनगणना पर रोक के खिलाफ बिहार में नीतीश कुमार सरकार की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. अदालत ने इस मामले को लेकर सुनवाई के लिए दो सदस्यीय बेंच का गठन किया है जिसमें जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस राजेश बिंदल शामिल हैं.
वहीं, आज इसके अलावा 'द केरल स्टोरी' पर सुनवाई होनी है. फिल्म पर रोक लगाने की मांग से लेकर तमाम याचिकाओं पर अदालत सुनवाई करेगी. दरअसल, 5 मई को केरल हाईकोर्ट ने फिल्म पर बैन लगाने से इनकार किया था जिसके बाद याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.
तमिलनाडु सरकार ने हलफनामा दायर कर कहा...
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा था कि जब देश के अन्य हिस्सों में फिल्म शांतिपूर्वक चल रही है तो पश्चिम बंगाल औऱ तमिलनाडु में इस पर बैन क्यों लगाया गया है. सुप्रीम कोर्ट की इस बात पर तमिलनाडु सरकार ने हलफनामा दायर कर कहा कि इसकी स्क्रीनिंग 5 मई को करीब 19 मल्टीप्लेक्स में रिलीज की गई थी.
लालू यादव ने जातीय जनगणना मामले पर बीजेपी को घेरा
वहीं,बिहार में जातीय जनगणना मामले में नीतीश सरकार के फैसले के पक्ष में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने इस मामले पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
जातिगत जनगणना बहुसंख्यक जनता की माँग है और यह हो कर रहेगा। BJP बहुसंख्यक पिछड़ों की गणना से डरती क्यों है?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 5, 2023
जो जातीय गणना का विरोधी है वह समता, मानवता, समानता का विरोधी एवं ऊँच-नीच, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन, सामाजिक व आर्थिक भेदभाव का समर्थक है।
देश की जनता जातिगत जनगणना पर…
लालू यादव ने ट्वीट किया ''केंद्र सरकार घड़ियाल की गिनती कर लेती है लेकिन देश के बहुसंख्यक गरीबों, वंचितों, उपेक्षितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों की नहीं? RSS/BJP देश के OBC को जानवरों से भी बदतर मानती है इसलिए इन्हें जातीय गणना और जातीय सर्वे से दिक्कत है. BJP को पिछड़ों से इतनी नफरत और दुश्मनी क्यों''
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)