नई दिल्ली: मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाज़ारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. बुधवार को कोर्ट ने इस मसले पर केंद्र को नोटिस जारी किया था. याचिका में कहा गया है कि सरकार ने सैनिटाइजर और मास्क की कीमत तय कर दी, लेकिन उस कीमत पर उपलब्धता को लेकर कदम नहीं उठाए. लोग मुंहमांगी कीमत पर खरीदने को मजबूर हैं.
सभी तरह के मज़दूरों और स्वरोजगार करने वालों को लॉकडाउन की अवधि में उनका वेतन या न्यूनतम आमदनी मुहैया करवाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर और अंजलि भारद्वाज ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका में कहा गया है कि इन तमाम लोगों के पास इस समय आमदनी का कोई ज़रिया नहीं है. सरकार को उन्हें न्यूनतम आय देनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि देश में सैनिटाइजर और मास्क के महंगी कीमतों पर बिकने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा था. कोर्ट ने अपनी पिछली सुनवाई में सरकार से उस याचिका पर भी जवाब देने को कहा है जिसमें डॉक्टरों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाने की मांग की गई थी. बेहद जरूरी मामलों की सुनवाई करने के लिए बैठ रहे सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई लगातार कोरोना के इर्द-गिर्द ही घूम रही.
2500 के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या
कोरोना वायरस का संक्रमण देश-दुनिया में तेजी से फैल रहा है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2500 के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 53 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 181 लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे में COVID-19 से 328 लोग संक्रमित हुए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है