नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र की मतगणना याचिका पर 12 अगस्त को होगी सुनवाई; क्या फिर से होगी वोटों की गिनती?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी की जीत को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी. जिसकी अगली सुनवाई कलकत्ता HC में 12 अगस्त को होगी.
नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र की पुनर्मतगणना याचिका की अगली सुनवाई कलकत्ता हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति शंपा सरकार द्वारा 12 अगस्त को होनी हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में नंदीग्राम सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुवेंदु अधिकारी के चुनाव को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी.
कलकत्ता HC ने भारत के चुनाव आयोग (ECI) को चुनाव से जुड़े सभी दस्तावेजों, उपकरणों, चुनाव पत्रों और वीडियो रिकॉर्डिंग को संरक्षित करने का निर्देश दिया. अदालत ने प्रतिवादी (सुवेंदु अधिकारी), ईसीआई और रिटर्निंग ऑफिसर को भी नोटिस जारी किया.
"चुनाव याचिका में कोई दोष नहीं है जैसा कि लोक अधिनियम 1951 के 86 (1) में प्रदान किया गया है," यह कहा गया है.
इन सबके बीच बंगाल में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी ने मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शुवेंदु अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपील की है कि मामले की सुनवाई कलकत्ता हाईकोर्ट के अलावा देश के किसी भी दूसरे हाईकोर्ट में की जाए.
न्यायमूर्ति कौशिक चंदा के तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो की चुनावी याचिका पर सुनवाई से अलग होने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल ने मामले को न्यायमूर्ति शंपा सरकार की पीठ को सौंप दिया. सुवेंदु अधिकारी ने साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से बनर्जी को 1,956 मतों से हराया था.
न्यायमूर्ति कौशिक चंदा ने इस मामले में सुनवाई से 7 जुलाई को खुद को अलग कर लिया था. न्यामूर्ति चंदा ने इस मामले से उन्हें अलग करने की मांग को लेकर ममता बनर्जी पर पांच लाख रुपये जुर्माना लगाया था.
बनर्जी की याचिका में न्यायमूर्ति चंदा के सुनवाई से अलग होने का अनुरोध करते हुए दावा किया गया था कि वह वर्ष 2015 में भारत के अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल नियुक्त किए जाने तक बीजेपी के सक्रिय सदस्य थे और चूंकि बीजेपी के एक उम्मीदवार के निर्वाचन को चुनौती दी गई है, इसलिए फैसले में पूर्वाग्रह होने की आशंका है.
न्यायमूर्ति चंदा ने कहा था कि वह बीजेपी के विधिक प्रकोष्ठ के संयोजक कभी नहीं रहे, लेकिन पार्टी की ओर से अनेक मामलों में कलकत्ता हाई कोर्ट में पेश हुए थे. बनर्जी के वकील ने हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर उनकी चुनाव याचिका किसी दूसरी पीठ को सौंपने का अनुरोध किया था.
शुभेंदु अधिकारी VS ममता बनर्जी
2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में, चुनाव आयोग ने अधिकारी को करीबी चुनाव वाली सीट पर विजेता घोषित किया. उन्होंने 1,956 मतों के अंतर से जीत हासिल की.
सीट के लिए अपनी हार के बाद, बनर्जी ने आरोप लगाया कि रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि उन्हें वोटों की पुनर्गणना के खिलाफ धमकी दी गई थी. पश्चिम बंगाल के सीएम ने कहा था, "मुझे किसी का एक एसएमएस मिला, जिसमें नंदीग्राम के रिटर्निंग ऑफिसर ने किसी को लिखा है कि अगर वह दोबारा मतगणना की इजाजत देता है तो उसकी जान को खतरा होगा."
मुख्यमंत्री के अपनी सीट हारने के बावजूद, टीएमसी चुनावों में विजयी हुई. 296 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बनर्जी की पार्टी ने 213 सीटें जीतीं. बीजेपी 77 सीटों के साथ राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई.
तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) आरिज आफताब से भी दोबारा मतगणना की मांग की. हालांकि, अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया था. टीएमसी ने सीईओ को लिखे एक पत्र में कहा, "उम्मीदवार, ममता बनर्जी ने रिटर्निंग ऑफिसर, नंदीग्राम के समक्ष वोटों की पुनर्गणना की मांग की है, लेकिन अज्ञात कारणों से इस तरह की पुनर्गणना से इनकार कर दिया गया है. इस तरह से इनकार करना कानून और रंग में खराब है."
इसे भी पढ़ेंः
पंजाब कांग्रेस कलह: सीएम अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी, इस बात से नाराज हैं ‘कैप्टन’