(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट पर MP/MLA कोर्ट में आज होगी सुनवाई
माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ आज गैंगस्टर एक्ट में विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई है. उसके अलावा इस मामले में 13 अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने इस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
Hearing On Mukhtar Ansari Case: गैंगस्टर एक्ट में बंद माफिया और उसके बाद राजनेता बने मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत लगे आरोपों पर आज (3 मई) सुनवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया, यह सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी. मुख्तार अंसारी ने इस दौरान वकील से मुलाकात की मांग की है ताकि वह अपना बचाव के लिए अपना पक्ष वकील के सामने रख सके.
मुख्तार के अलावा इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. मुख्तार अंसारी के अलावा इस मामले डॉ अलका राय, डॉक्टर शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, आनंद यादव, सोहेब मुजाहिद, सलीम, मोहम्मद जाफरी, सुरेंद्र शर्मा, मोहम्मद शाहिद, फिरोज कुरैशी, अफरोज, चुन्नू, और जफर उर्फ चंदा को गैंगस्टर मामले में आरोपी बनाया गया है.
क्या है पूरा मामला?
मुख्तार अंसारी जब पंजाब की रोपड़ जेल में बंद था, तब एक दिन मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान वह यूपी के बाराबंकी जिले की नंबर प्लेट लगी एंबुलेंस से कोर्ट पहुंचा था. इसके बाद बाराबंकी नगर कोतवाली में दो अप्रैल 2021 को इस मामले में तत्कालीन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह ने मुख्तार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
जांच के दौरान पाया गया था कि एंबुलेंस मऊ जनपद के श्याम संजीवनी हास्पिटल की संचालिका अलका राय के नाम से बाराबंकी के एक फर्जी पते पर दर्ज है. अब इसी मामले की सुनवाई एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहा है.
बाराबंकी परिवहन विभाग ने दर्ज कराया था केस
2 अप्रैल 2021 को बाराबंकी के तत्कालीन एआरटीओ पंकज सिंह ने मऊ की डॉ अल्का राय के खिलाफ इस मामले में जालसाजी का केस दर्ज कराया और 4 जुलाई 2021 को पुलिस ने इस मामले में मुख्तार अंसारी और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया.
24 मार्च 2022 को पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम ने मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर लगाने के आदेश दिए, 25 मार्च को पुलिस ने इस मामले में मु्ख्तार अंसारी समेत 13 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया. इसी मामले की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से सुनवाई हो रही है.