Heart attack Due To DJ: ओडिशा में सरस्वती पूजा के विसर्जन में तेज आवाज में डीजे बजाकर एक ग्रुप का जश्न, दूसरे परिवार के लिए मातम का कारण बन गया है. यहां के राउरकेला में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कथित तौर पर तेज डीजे की आवाज बर्दाश्त नहीं होने के कारण दिल का दौरा पड़ने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई.


इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद विसर्जन कार्यक्रम में डीजे बजाने वाले ऑपरेटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस अवसर पर संगीत बजाने के लिए भद्रक जिले के एक निजी ऑपरेटर को काम पर रखा गया था.


चाय दुकान चला कर करते थे परिवार का भरण पोषण
मृतक व्यक्ति की पहचान प्रेमनाथ बरभाया के रूप में हुई है. वह पास ही में एक चाय की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.  पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कथित तौर पर सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के जुलूस के दौरान डीजे पर तेज संगीत बजाने के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा. सीने में दर्द की शिकायत उन्होंने परिवार के लोगों से की थी, लेकिन जब तक कुछ किया जाता, उनकी जान चली गई. 


लोगों ने किया था थाने का घेराव


पुलिस ने बताया कि सीने में दर्द के बाद बाराभाया जमीन पर गिर पड़े थे. उन्हें राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सरस्वती पूजा विसर्जन में शामिल लोगों के खिलाफ स्थानीय लोग एकजुट होने लगे. उनकी मौत के बाद स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर रघुनाथपाली थाने का घेराव किया. इसके तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर DJ बजाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ हो रही है और आगे की जांच भी जारी है.मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मौत की असली वजह पता चल सके.


 ये भी पढ़ें:Congress Bharat Jodo Nyay Yatra: 'बीजेपी चीन का सामान हिंदुस्तान में बिकवा रही', राहुल गांधी ने केंद्र को घेरा