नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह उमस भरा मौसम रहा. वहीं शाम को हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ''सुबह साढ़े आठ बजे अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.''


वहीं हवा में ह्यूमिडिटी का स्तर 42 प्रतिशत रहा. मौसम वैज्ञानिक ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है.


वहीं धूल भरी आंधी भी चल सकती है. अधिकारी ने कहा, ''अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 42 और 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.''


मध्य प्रदेश: दलित लड़के के साथ आदिवासी लड़की का प्रेम करना पड़ा भारी, परिजनों ने डंडों से की सरेआम पिटाई


यह भी देखें