Heat Wave Alert: झुलसाएगी गर्मी! बिहार और बंगाल समेत इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Forecast By IMD: अप्रैल से जून के दौरान मध्य, पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक लू चलने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी.
![Heat Wave Alert: झुलसाएगी गर्मी! बिहार और बंगाल समेत इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Heat wave Alert: IMD Updates for West Bengal, Odisha, Andhra Pradesh Bihar, maximum temperatures rise in country Heat Wave Alert: झुलसाएगी गर्मी! बिहार और बंगाल समेत इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/eec9c02b747d6742949684c869b521541681378361853503_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IMD Weather Forecast: आने वाले 2-3 दिनों में पूरे देश में गर्मी अपना कहर बरसाएगी. देश के मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार (13 अप्रैल) को मौसम के मिजाज को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किए हैं वो कुछ ऐसा ही इशारा कर रहे हैं. आईएमडी (IMD) के मुताबिक कि गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा,आंध्र प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों में लू चलने के आसार हैं.
उधर दूसरी तरफ मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान के सामान्य से अधिक होने की भविष्यवाणी की है.
दिल्ली से लेकर यूपी तक बढ़ेगा लू का असर
मौसम विभाग ने अप्रैल से जून के दौरान मध्य, पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में लू के सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया है. मध्य भारत की बात करें तो इसमे पश्चिम-पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ का इलाका है. पूर्वी भारत में बिहार, झारखंड, उप हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का हिस्सा शामिल हैं.
वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बालटिस्तान, यूपी, मुज्जफराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी-पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम- पूर्वी राजस्थान शामिल हैं.
चढ़ा है पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, सोमवार (17 अप्रैल) को उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में शनिवार (15 अप्रैल) तक और बिहार में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है.
मौजूदा वक्त मेंं भी मध्य और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यदि किसी स्टेशन का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय इलाकों में कम से कम 37 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्रों में कम से कम 30 डिग्री और सामान्य तापमान से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने पर हीट वेव का एलान किया जाता है.
भारत ने 1901 में रिकॉर्ड-कीपिंग शुरू होने के बाद से 2023 में सबसे गर्म फरवरी का महीना दर्ज किया. हालांकि, इस साल मार्च में सामान्य से अधिक बारिश ने तापमान को काबू में रखा.
मार्च 2022 अब तक का सबसे गर्म और 121 साल में तीसरा सबसे सूखा वर्ष रहा. 1901 के बाद से देश का तीसरा सबसे गर्म अप्रैल इस साल देखा गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)