Monsoon Update in India: पश्चिमोत्तर भारत (Northwest India) और मध्य भारत (Central India) मंगलवार को लू (Heat Wave) की चपेट में रहे. इस दौरान 46.6 डिग्री सेल्सियस के साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का बांदा (Banda) सबसे गर्म स्थान रहा. फिलहाल मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुमान के अनुसार शुक्रवार तक ऐसी गर्मी से किसी राहत के आसार नहीं है.


देश के दूसरे राज्यों राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कम से कम 37 शहरों और नगरों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया. इस बीच दक्षिण पश्चिम मानसून तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकाल और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम और पश्चिम मध्य हिस्सों में आगे बढ़ता दिखाई दिया.


15 जून के बाद मानसून आने का आसार


मौसम विभाग के अनुसार मानसून के कम से कम अगले एक सप्ताह में कमजोर रहने के आसार हैं और 15 जून के बाद उसके रफ्तार पकड़ने के बाद अच्छी वर्षा की संभावना जताई जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आधार स्टेशन सफदरजंग स्थित ऑबजर्वेटरी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है.


दो-तीन दिनों तक मौसम रहेगा गर्म


मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों तक पश्चिमोत्तर और मध्य भारत में अधिकतम तामपान में किसी बड़े बदलाव की कोई गुजाइंश नहीं है, उसके बाद पारा दो से तीन डिग्री तक लुढक सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि "जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाण-दिल्ली और पूर्वी मध्यप्रदेश में 7-9 जून के दौरान अलग अलग स्थानों पर लू की आशंका है."


उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में चलेगी लू


मौसम विभाग(Meteorological Department)  ने कहा कि उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh), झारखंड और पश्चिम मध्यप्रदेश में बुधवार को लू(Heat Wave) का अहसास हो सकता है, जबकि अरब सागर से दक्षिण प्रायद्वीप भारत की ओर पछुआ हवा चलने के कारण कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में अगले पांच दिनों तक गरज की बौछारों के साथ आसमान में बिजली चमक सकती है.


इसे भी पढ़ेंः
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन, 24 घंटे में 3 एनकाउंटर, मार गिराए 4 आतंकी


Army Recruitment: सेना में भर्ती के लिए इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, कल 'अग्निपथ योजना' को मिल सकती है मंजूरी