भारत के इन राज्यों में समय से पहले ही चलने लगी लू, टूटा 125 साल का रिकॉर्ड, दिल्ली में मार्च से ही आसमान उगलेगा आग
Heat Wave In India: भारत में इस साल समय से पहले ही भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. ओडिशा, राजस्थान समेत देश के कई इलाकों में अभी से ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है.

Heat Wave In India: देश के कई हिस्सों मार्च के महीने में ही लोग भीषण गर्मी से परेशान है. मौसम विभाग की मानें तो इस साल गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. वहीं कई ऐसे राज्य में भी हैं, जहां मई-जून के बदले मार्च से ही हीटवेव शुरू हो गया. गुजरात और राजस्थान के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है. इसके अलावा ओडिशा, विदर्भ और गोवा के कई जगहों पर गर्म हवाएं चल रही है.
इन राज्यों में समय से पहले चलने लगी लू
आईएमडी के अनुसार इस साल फरवरी की गर्मी ने 125 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गोवा और महाराष्ट्र में इस साल 25 फरवरी 2025 को पहली हीटवेव (लू) दर्ज की गई. ओडिशा में 16 मार्च 2025 को भारत का सबसे अधिक तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अवाला ओडिशा के झारसुगड़ा में 42 और बोलंगीर में 41.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. पिछले साल ओडिशा में यह स्थिति मई महीने में बनी थी.
मार्च के अंत तक दिल्ली में बिरसेगी आग
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस साल मार्च के अंत तक दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल पहले से ज्यादा भीषण गर्मी की स्थिति देखने को मिल सकती है. आईएमडी के अनुसार तेलंगाना, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों के दौरान भीषण गर्मी पड़ने का आशंका है. इन जगहों पर तापमान सामान्य से काफी अधिक रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग की मानें तो इस साल फरवरी के महीने में रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा. इस दौरान 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कम से कम रात में एक बार तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. IMD के अनुसार फरवरी का औसम तापमान 22.04 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.34 डिग्री अधिक था.
ये भी पढ़ें : जज के घर कैश का मामला: इनहाउस इन्क्वायरी शुरू, अब इस्तीफे की तैयारी? जस्टिस वर्मा के खिलाफ क्या एक्शन लेने जा रहा कॉलेजियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

