Heatwave In Jammu Kashmir: देश भर में इन दिनों गर्मी अपना कहर बारपा रही है. पिछले 10-11 दिनों से लगातार पारा 40 डिग्री से ज्यादा ही रहा है. रविवार (26 मई) इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. जम्मू में पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सुबह से लेकर शाम तक इस कदर लू चली कि लोगों का घर से निकलना बंद हो गया और बाजार भी सूने पड़े रह गए.
रविवार की छुट्टी को तो लोग घरों में ही रहना पसंद करते हैं, लेकिन बढ़ती गर्मी के कारण बिजली की कटौती से परेशान बहुत से लोगों ने नदी और नहरों की ओर रुख कर लिया. रविवार को दिन भर बच्चों और युवाओं ने नहर के बर्फीले पानी में छलांग लगाई और गर्मी से राहत पाई.
बिजली कटौती की समस्या बढ़ी
स्वास्थ्य विभाग लगातार बढ़ती गर्मी को लेकर चेतावनी दे रहा है. ऐसे में लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं लोगों का घर से बाहर निकलना भी बेहद मुश्किल हो चला है. गर्मी के कारण अघोषित बिजली कटौती और पीने के पानी की समस्या बढ़ती जा रही है और इसी वजह से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है
जल्द हो छुट्टियों का घोषणा
वैसे तो तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही बना हुआ है. वही श्रीनगर मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बारिश भी जल्दी नहीं होगी और लग रहा है कि और तापमान बढ़ता रहेगा, लू के थपेड़े लोगों को पढ़ते रहेंगे. ऐसे में स्कूलों में शिक्षकों द्वारा समय का बदलाव किया जा चुका है और बच्चों को 12:00 ही छुट्टी मिल जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी अभिभावकों का कहना है कि जल्द ही छुट्टियों की घोषणा की जानी चाहिए.
कहां कितना रहा तापमान
- श्रीनगर का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा -सामान्य से 6.6 डिग्री अधिक
- कश्मीर संभाग के काजीगुंड रविवार को सबसे गर्म रहा यहां 33.5 डिग्री सेल्सियस
- पहलगाम में 28.1 डिग्री सेल्सियस - सामान्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा
- जम्मू में तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
- कटरा का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस
- भद्रवाह का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया