Lok Sabha में Corona पर तीखी बहस, विपक्ष ने Modi Government पर लगाया लापरवाही का आरोप, ओवैसी ने पूछे 10 सवाल
Lok Sabha Debate on Omicron: ओमिक्रोन के साए में लोकसभा में कोरोना पर चर्चा हुई, जिसमें विपक्ष ने महामारी से निपटने में सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं बीजेपी सांसदों ने पीएम मोदी का बचाव किया.
ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Varient) के साए में गुरुवार को लोकसभा में कोरोना पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान जहां विपक्षी सांसदों ने महामारी से निपटने में सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया तो वहीं बीजेपी सांसदों ने महामारी से निपटने और टीकाकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमकर बचाव किया. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शुक्रवार को इस चर्चा पर अपना जवाब देंगे.
चर्चा की शुरुआत करते हुए शिवसेना के विनायक राउत ने इस बात पर दुख जताया कि महामारी फैलने के बाद पहली बार इस मुद्दे पर संसद में चर्चा हो रही है. राउत ने राज्यों को वैक्सीन मुहैया करने में केंद्र सरकार पर बीजेपी और गैर बीजेपी राज्यों के बीच भेदभाव करने का आरोप लगाया. राउत ने पीएम केयर फंड से महाराष्ट्र को मिले वेंटिलेटर के काम नहीं करने की शिकायत की. उन्होंने ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार से पूरे देश के लिए एक समान नियम बनाने की मांग की. राउत ने वैसे अस्पतालों के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानून बनाने की मांग की जिन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में लोगों से पैसे ऐंठने का काम किया.
#SansadUpdate:#LokSabha में कोविड-19 महामारी से जुड़ी स्थिति को लेकर नियम 193 के तहत चर्चा जारी#WinterSession2021 @LokSabhaSectt @MoHFW_INDIA@mansukhmandviya
— SansadTV (@sansad_tv) December 2, 2021
Watch now: https://t.co/cNq65IdICv pic.twitter.com/JIXdjtuiCG
ओवैसी ने पूछे 10 सवाल
वहीं सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष की ओर से सांसदों और मंत्रियों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर गंभीर नहीं रहने का आरोप लगाया. एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए दस सवाल पूछे. ओवैसी ने ओमिक्रोन वेरिएंट की जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग की तैयारियों, सबको वैक्सीन की दोनों डोज़ लगने की समयसीमा, बूस्टर डोज़ और बच्चों के लिए वैक्सीन जैसे सवालों पर सरकार को घेरा. ओवैसी ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरी लहर से पहले सरकार सोती रही जिसके चलते देश में 40 लाख लोगों की जान गई.
बीजेपी सांसदों ने किया बचाव
बीजेपी सांसदों ने विपक्ष के इन आरोपों का पुरजोर जवाब दिया. पार्टी सांसदों ने विपक्ष पर महामारी के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया. पार्टी सांसद निशिकांत दुबे और राजीव प्रताप रूडी ने जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रियता और सजगता के चलते ही देश महामारी के संकट से निकल पाने में काफ़ी हद तक क़ामयाब हो पाया है. बीजेपी सांसदों ने इस महामारी से लड़ने के लिए सभी राजनीतिक दलों को मिलकर काम करने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें
लखनऊ में चोर बेखौफ, ट्रक से चुरा लिया Mirage 2000 लड़ाकू विमान का टायर