Heatwave Alert: देशभर में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है और गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दी है. इस पूरे हफ्ते तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से ब्लैकआउट की चेतावनी दी गई है. कहा जा रहा है कि लाखों लोगों पर हीट स्ट्रोक और गर्मी से बेसुध होने का खतरा मंडरा रहा है.
हीटवेव का असर इतना गहराता जा रहा है कि इससे अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है. गर्मी का सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ रहा है जो धूप में घूम-घूमकर सामान बेचते हैं या मजदूरी करते हैं. इनमें निर्माण श्रमिक, फेरीवाले और रिक्शा चालक शामिल हैं जिनके पास गर्मी से बचने के कोई उपाय नहीं हैं.
भारत में इस साल भीषण गर्मी!
मौसम विभाग ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा सहित कई क्षेत्रों के लिए लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. देश के कई राज्यों में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. ओडिशा के कई इलाकों में भी सोमवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था. मौसम विभाग की मानें तो भारत इस साल सामान्य से अधिक गर्मी का सामना कर सकता है. साल 2022 में भी भीषण गर्मी की वजह से जहां लोगों की परेशानी में इजाफा हुआ था तो वहीं गेहूं की फसलों पर भी खासा असर देखने को मिला था.
मौसम विभाग की लोगों को सलाह
एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की 1.4 अरब आबादी का अधिकांश हिस्सा बिना किसी ऐसी सुरक्षा के जो उन्हें गर्मी से बचा सके, धूप में बाहर रहकर काम करता है. इन लोगों में मजदूर, सब्जी बेचने वाले, मोची और रिक्शा चालक शामिल हैं. ये वो लोग हैं जो चिलचिलाती धूप में काम करते हैं और इन पर गर्मी का ऐसा प्रभाव पड़ता है कि कई बार इनकी जान तक चली जाती है.
इस स्थिति से बचने के लिए मौसम विभाग की ओर से लोगों को हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी गई है. लोगों को गर्मी के संपर्क में आने से बचने, हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनने और सिर ढकने की भी सलाह दी गई है. वहीं पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी और लू से बचाने के लिए इस सप्ताह सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है.