Weather Forecast: आ गई भीषण गर्मी! झारखंड से बंगाल और ओडिशा तक हीट वेव का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
Heat Wave Alert: देशभर में मौसम तेजी से बदल रहा है. दिल्ली में हाल ही में हुई बारिश के बाद अब कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू का खतरा मंडरा रहा है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: उत्तर भारत समेत पूरे देश में मौसम तेजी से बदल रहा है. हाल ही में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई जिससे कुछ राहत मिली. हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अब देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी और हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में अगले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा होने की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. गंगा क्षेत्र में 20 मार्च से बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि पुरुलिया, बांकुरा और पश्चिम बर्धमान जिलों में मंगलवार (18 मार्च) तक लू चल सकती है. वहीं कोलकाता में तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य के करीब है, लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट जारी
आईएमडी ने तेलंगाना के पांच जिलों के लिए अगले दो दिनों तक हीटवेव अलर्ट जारी किया है. इनमें आदिलाबाद, जगित्याल, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल और राजना सिरसिला जिले शामिल हैं. इन जिलों में अधिकतम तापमान 41 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने लोगों से एक्टिव रहने और दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.
झारखंड और ओडिशा में भी गर्मी का प्रकोप
झारखंड में भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. यहां सात जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. डाल्टनगंज, बोकारो और जमशेदपुर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. ओडिशा में भी झारसुगुड़ा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. संबलपुर और मयूरभंज जिलों में भी हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है.
महाराष्ट्र और कर्नाटक में बढ़ी गर्मी
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो देश के सबसे गर्म जगहों में शामिल रहा. ब्रम्हपुरी, सोलापुर और वर्धा में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया. उधर कर्नाटक में भी तापमान तेजी से बढ़ रहा है. कलबुर्गी जिले के ऐनापुर होबली गांव में 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राज्य सरकार ने लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर न जाने की सलाह दी है.
मौसम विभाग और स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, हल्के रंग के कपड़े पहनने और तेज धूप में ज्यादा देर तक न रहने की सलाह दी है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. आने वाले दिनों में हीटवेव और गर्मी से बचाव के लिए सभी राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

