Heatwave Killed Bats: बेतहाशा गर्मी और धूप के साथ चलती गर्म हवाओं ने इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों का जीना भी मुश्किल कर दिया है. ओडिशा के जाजपुर जिले के एक गांव में गर्म हवा की वजह से चमगादड़ों की जान जा रही है. ऐसे में वन विभाग की तरफ से चमगादड़ों को बचाने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है. दरअसल चमगादड़ गर्म हवा की लहर के सीधे संपर्क में आते हैं. जिसकी वजह से वे गिरकर मर जाते हैं.
कबताबंधा गांव को चमगादड़ों के लिए एक सुरक्षित निवास स्थान माना जाता है जहां चमगादड़ों की आवाजें सुनाई देती हैं. ब्राह्मणी नदी के किनारे तीन बड़े और पुराने पेड़ हैं जहां पर करीब 5000 चमगादड़ पाए जाते हैं. ग्रामीण इन्हें पवित्र मानते हैं और इसलिए इनकी रक्षा करते हैं. भीषण गर्मी से हो रही चमगादड़ की मौतों से ग्रामीण भी परेशान हैं.
स्प्रिंकलर से चमगादड़ों पर पानी का छिड़काव
धर्मशाला प्रखंड का कबातबांधा गांव चमगादड़ों की हजारों प्रजातियों का निवास स्थान है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यहां भीषण गर्मी की वजह से तीन दिनों में आठ चमगादड़ों की मौत हो गई. जब गांव के लोगों ने वन विभाग को उसकी सूचना दी तो अधिकारी पर गए और स्प्रिंकलर के जरिए उन पर पानी का छिड़काव किया. अधिकारी ने कहा कि जब तक गर्मी थोड़ी कम नहीं हो जाती तब तक चमगादड़ों पर पानी का छिड़काव होता रहेगा.
कुछ इलाकों में 43-44 डिग्री तापमान
बता दें कि देश के दूसरे राज्यों की तरह ओडिशा में भी चिलचिलाती धूप और गर्म हवा ने लोगों की बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. प्रदेश के कुछ इलाकों में तापमान 43-44 डिग्री बना हुआ है. यहां तक कि मौसम विभाग ने गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर और संबलपुर में लू की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है. हालांकि आईएमडी ने राज्य के कई स्थानों पर अगले पांच दिनों में गरज के साथ बारिश होने का आशंका भी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें: Coronavirus Cases: बढ़ते-बढ़ते अब घटने लगे कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में 7633 नए मामले, मौतों की संख्या भी हुई कम