मंगलवार को गुजरात के द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर के ध्वज दंड पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी वजह से मंदिर की 52 गज ध्वजा को भारी नुकसान पहुंचा. इस हादसे में द्वारकाधीश मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि, मंदिर की दीवारें काली पड़ गई हैं. यह घटना मंगलवार दोपहर 2:30 बजे के आसपास हुई. झंडे पर बिजली गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


मंदिर के आस-पास घनी बस्ती है. बताया जा रहा है कि यदि रिहायशी इलाके में बिजली गिरती तो बड़ा नुकसान हो सकता था. द्वारिका के जिलाधिकारी ने एनडी भेटारिया ने कहा, "दोपहर दो से ढाई बजे के बीच बादल गरजने के साथ तेज बारिश की शुरुआत हुई. इसी बीच बारिश के साथ बिजली गिरी है. बिजली द्वारिकाधीश मंदिर के ध्वजदंड पर गिरी, जिसकी वजह से ध्वजा फटने के साथ-साथ ध्वजदंड भी क्षतिग्रस्त हुआ." द्वारिकाधीश मंदिर पर बिजली गिरने को लेकर मंदिर प्रशासन से गृहमंत्री अमित शाह ने भी बातचीत की. गृहमंत्री ने मंदिर को हुए नुकसान के बारे में भी जानकारी ली है.






मौसम विज्ञान विभाग ने दी चेतावनी 


मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों के साथ कुछ इलाकों में 14 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है. विभाग ने मछुआरों को अरब सागर में नहीं जाने की चेतवानी दी है. आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र ने जाखू और दीव के बीच उत्तरी गुजरात के तटवर्ती क्षेत्र में 2.5-3.6 मीटर तक समुद्री लहर उठने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने कहा, ‘‘11 से 14 जुलाई के दौरान गुजरात के उत्तरी और दक्षिणी तटों और उत्तरी अरब सागर में हवा की गति 45-55 किमी प्रति घंटे से 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है.’’


ये भी पढ़ें


Kanwar Yatra 2021 Cancelled: उत्तराखंड में इस साल नहीं होगी कांवड़ यात्रा, धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला


खैबर पख्तूनख्वा में तालिबानी लड़ाकों ने पाक सेना के कैप्टन समेत 11 सैनिकों की हत्या की, 4 जवानों को किया अगवा