घने कोहरे और धुंध के कारण सुबह से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान सेवा प्रभावित
दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण आज सुबह से विमान सेवा प्रभावित है. इसकी वजह अत्यधिक कोहरा और धुंध है. इस संबंध में विमान कंपनियों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फ्लाइट की जानकारी दी है.
नई दिल्ली: सर्दी के कारण दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में कोहरे और धुंध ने लोगों को खूब परेशान कर रखा है. हवाई यातायात में भी इसके कारण दिक्कतें आ रही हैं. आज सुबह दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स के टेक ऑफ करने पर रोक लगा दी गई. यहां सुबह 7:30 बजे से कोहरे और धुंध के कारण एक भी जहाज ने उड़ान नहीं भरी है.
इस संबंध में एयरलाइंस कंपनियों ने सोशल मीडिया पर अपडेट भी जारी किए हैं. जेट एयरवेज ने ट्वीट किया है कि खराब मौसम के कारण हमारी फ्लाइट्स के उड़ान पर असर पड़ा है. घने कोहरे के कारण बुधवार को 12 से अधिक ट्रेनों के चलने पर असर पड़ा था. भयानक ठंड से सिहर रहे दिल्ली के लोगों को अगले 2 से 3 दिनों में इससे राहत मिलने की उम्मीद है.
#9Wupdate: Due to adverse weather conditions (fog) at #Delhi airport, our flights to and from Delhi have been affected. For real-time flight status follow: https://t.co/aT3wpZexyr pic.twitter.com/CVEJVUN6TC
— Jet Airways (@jetairways) January 3, 2019
पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी है. इसके रुकने के साथ ही दिल्ली समेत एक दर्जन राज्यों में लोगों को शीत लहर से राहत मिलेगी. दिल्ली में अगले तीन दिनों के अंदर बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक जनवरी महीने में बारिश की संभावना रहती है. दिसंबर में इस बार दिल्ली का औसतन तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा जोकि पिछले 50 साल में सबसे कम है.
यह भी पढ़ें-
राफेल मामला: लोकसभा में आज फिर चर्चा, राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी बहस की चुनौती देखें वीडियो-