Monsoon Pridiction: भीषण गर्मी (Hot Weather) से परेशान राज्यों को अब मानसून (Monsoon) का बेसब्री से इंतजार है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) समेत अन्य राज्यों को बारिश का इंतजार है लेकिन हाल के दिनों में इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर पर्वतीय इलाकों समेत मैदानी राज्यों में भी मौसम (Weather) में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग का मानना है कि जैसे हालात बन रहे हैं उससे पहले ही मानसून (Monsoon) के सक्रिय होने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो संभावित 15 से 20 जून तक होने वाली बारिश (Rain) को प्री-मानसून (Pre-Monsoon) की जगह मानसून की बारिश (Monsoon Rain) घोषित कर दिया जाएगा.


इसके असर से 16 से 21 जून के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में राहत की बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान तीव्र गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, आंधी, गरज चमक के साथ हल्की बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिलेगी.


भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत


भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली व उत्तर प्रदेश में लगातार आसमान से आग बरस रही है और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. इससे आमजन को आफ़त भरी गर्मी से रूबरू होना प़ड रहा है. सम्पूर्ण इलाके से नमी नदारद है. इस वजह से भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर किया है. रविवार को भी हरियाणा व एनसीआर में अधिकतम तापमान 41.0 से 46.6 और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस से 31.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. 


लू का प्रकोप हुआ कम


उत्तर पश्चिम भारत (North West) के कुछ क्षेत्रों में लोगों को रविवार को भीषण गर्मी (Hot Weather) का सामना करना पड़ा. हालांकि देश के मध्य और आसपास के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर स्थानों पर लू का प्रकोप (Heat Wave) कुछ कम हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), हरियाणा (Haryana), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), झारखंड (Jharkhand) और दिल्ली (Delhi) के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है. इन राज्यों के कम से कम 22 कस्बों और शहरों में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. मध्य और आसपास के पूर्वी भारत (East india) के ज्यादातर हिस्सों में लू का प्रकोप (Heat Wave) कुछ कम हुआ है. हालांकि, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में लू का प्रकोप सोमवार तक जारी रहने का अनुमान है. गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाओं (hot and dry westerly winds) के कारण उत्तर पश्चिम भारत दो जून से लू की चपेट में है.


ये भी पढ़ें: Delhi-NCR Weekly Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन और करें इंतजार, फिर भीषण गर्मी और 'लू' से राहत दे सकती है बरसात


ये भी पढ़ें: Weather Update: बिहार के 5 शहरों में चलेंगे लू तो कई जगहों पर होगी तपिश वाली गर्मी, इन 12 जिलों में बारिश की संभावना