नई दिल्ली: आधा देश भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में है. जिसकी वजह से जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई है. गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और केरल में बारिश से हाहाकार मचा हुई है. दक्षिणी गुजरात में तीन दिनों से भारी बारिश जारी है. मध्य प्रदेश में सड़के नदी में तबदील हो गई हैं. दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड में नदियां उफान पर हैं. बारिश से कई जगह जमीन धंस गई है. वहीं, केरल में करीब एक हफ्ते से जारी बारिश से 27 लोगों की जान चली गई है.
गुजरात के दक्षिणी हिस्से में मूसलाधार बारिश जारी
गुजरात के दक्षिणी हिस्से और सौराष्ट्र के इलाके में पिछले तीन दिन से मूसलाधार बारिश जारी है. बारिश की मार से जिंदगी पटरी से उतर गई है. जामनगर में पटरियों पर पानी बह रहा है. पटरियों पर पानी पूरी रफ्तार से फैलता जा रहा है. इस बारिश की वजह से ट्रैक के नीचे की मिट्टी भी खिसक गई जिससे पूरा रूट ठप पड़ गया है.
गीर सोमनाथ बुरी तरह प्रभावित
गुजरात में बारिश से सबसे बुरी तरह प्रभावित जिले में गीर सोमनाथ सबसे आगे है. बारिश की वजह से उना कोडिनार हाइवे बंद करना पड़ा है. लगातार बारिश और पानी जमा होने से स्थिति ऐसी है कि चौबीस घंटे में सिर्फ 2 घंटे के लिए हाइवे खोला गया. ऊपरी इलाकों से आ रहा पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. उना के कई गांव अभी भी डूबे हैं, जिनका संपर्क पूरी तरह टूटा है.
बता दें कि गुजरात और आसपास हो रही भारी बारिश से चारों तरफ बाढ़ के हालात बने हुए हैं. गुजरात के दस से ज्यादा जिले बाढ़ की चपेट में हैं. साथ ही गुजरात से सटा केंद्र शासित प्रदेश दीव में भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं. सीएम विजय रुपाणी ने कल गुजरात के जूनागढ़ और सौराष्ट्र का हवाई दौरा किया. रूपाणी ने बैठक कर स्थिति और राहत बचाव के काम का भी जायजा लिया.
राजोट जिले के धोराजी में पानी बना जहर
गुजरात में राजोट जिले के धोराजी में भादर बांध फैक्ट्रियों का जहरीला पानी भर गया है. हालत ये है कि पानी ज्यादा होने की वजह से बांध से पानी छोड़ा जा रहा है तो पानी में जमा केमिकल सफेद झाग बनकर हवा में उड़ रहा है. जेतपुर शहर में करीब 2 हजार कपड़े की डाइंग औऱ प्रिंटिंग करने वाली फैक्ट्रियां हैं. जहरीले पानी से बांध की मछलियां मरी हुई पाई गई हैं.
गुजरात में बारिश और बाढ़ से अब तक 31 की मौत
जूनागढ़ जिले में पिछले 24 घंटे में 283 एमएम बारिश हो चुकी है. मंत्री जयेश रादडिया ने कल आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक की है. मौसम विभाग ने आने वाले समय में कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. गुजरात में बारिश और बाढ़ से अब तक 31 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
एमपी के कई जिलों का एक-दूसरे से टूटा संपर्क
मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. विदिशा में दो दिनों की बारिश से शहर का संपर्क आसपास के इलाकों से कट गया है. विदिशा को जबलपुर से जोड़ने वाला पुल डूब गया है. पुल पर करीब 10 फीट पानी बह रहा है. दरअसल विदिशा के किनारे बहने वाली बेतवा नदी आस पास के जिलें में हो रही बारिश से उफान पर है. विदिशा के बाहर बेतवा के किनारे के मंदिर और बस्तियों में बेतवा का पानी भर गया है. ऐतिहासिक चरण तीर्थ मंदिर भी डूब गया है,
सागर बीना सड़क मार्ग पर नरयावली में धसान नदी के उफान से एक परिवार के पांच किसान खेत में टापू पर बनी छोपड़ी में फंस गए. धसान नदी अभी भी उफान पर हैं सागर जिले में लगातार बारिश जारी हैं. मध्य प्रदेश में आज भी ग्वालियर, गुना से लेकर रतलाम, इंदौर, उज्जैन तक मूसलाधार बरसात जारी रहेगी.
केरल में बारिश से अबतक 27 लोगों की मौत
केरल के विभिन्न हिस्से में बारिश से जुड़ी घटनाओं में चार और लोगों की मौत के साथ इस महीने बारिश का दूसरा दौर शुरू होने के बाद से कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है. त्रिसूर, अलपुझा और कोट्टायम जिले से मौत की खबरें मिली हैं. मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बारिश के कारण राज्य में खराब हुए हालात का आकलन करने के लिए एक केंद्रीय टीम भेजने का अनुरोध किया है. केरल में 29 जून को दक्षिण पश्चिम मानसून के आगमन के बाद 90 लोगों की मौत हो चुकी है और 27,000 लोगों ने राहत शिविरों में पनाह ली है. बारिश का दूसरा दौर नौ जुलाई से शुरू हुआ था.
आज कहां कैसा रहेगा मौसम?
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओड़ीशा में मॉनसून कमजोर हुआ है. इन भागों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. गुजरात के उत्तर-पूर्वी शहरों में भी मध्यम से भारी मॉनसून बौछारें जारी रहेंगी. जबकि सूरत, भरूच, नवसारी सहित दहानु, मुंबई और आसपास के महाराष्ट्र के उत्तरी तटीय शहरों में बारिश में कमी आएगी. इन भागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के ही आसार हैं.
पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पठानकोट, होशियारपुर, शिमला, धर्मशाला, देहारादून और ऋषिकेश में भारी मॉनसूनी बौछारें भी गिर सकती हैं. उत्तर-प्रदेश और बिहार पर मॉनसून की बेरुखी जारी है. आज पूर्वी यूपी के शहरों में कहीं हल्की और कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि बिहार में अच्छी बारिश का इंतज़ार अभी भी बना रहेगा.
मई-जून में देशभर में तूफान, बाढ़ और बारिश से 1006 लोगों की मौत- केंद्र
इस बीच सरकार ने संसद में तूफान, बाढ़ और बारिश का आकड़ा पेश किया है. गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने राज्यसभा में बताया है, ‘’मई और जून में देश भर में तूफान, बाढ़ और बारिश से 1 हजार 6 लोगों की जान गई. सबसे ज्यादा 252 लोगों की मौत उत्तर प्रदेश में हुई है. ओडिशा में 97, पश्चिम बंगाल और बिहार 74-74 लोगों की मौत हुई है. वहीं, आंध्र में 73, कर्नाटक और केरल में 71-71, झारखंड में 51, राजस्थान में 45 और असम में 44 लोगों की मौत हुई है. तूफान, बाढ़ और बारिश में 653 लोग जख्मी भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
मई-जून में बाढ़ और तूफान से 1006 लोगों की मौतः गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू
कई मांगों को लेकर ऑल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का 20 जुलाई से चक्काजाम
IN Depth: अविश्वास प्रस्ताव- सरकार के दिमाग में क्या है? जानिए अचानक इसे मंजूर क्यों किया
क्यों गिरी नोएडा में बिल्डिंग, तस्वीरों में मौजूद सबूत देखिए