Weather Update: यूपी, दिल्ली और पंजाब समेत इन राज्यों में अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम? IMD ने बताया
India Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है.
![Weather Update: यूपी, दिल्ली और पंजाब समेत इन राज्यों में अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम? IMD ने बताया heavy rain alert in western himalayan region imd weather update for delhi punjab haryana up Weather Update: यूपी, दिल्ली और पंजाब समेत इन राज्यों में अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम? IMD ने बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/236d271fb769e07d4b578a2efb63039a1685617479988539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IMD Weather Update: पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की उम्मीद है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, यूपी और एमपी के आस-पास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने गुरुवार (01 मई) को इस बात की जानकारी दी है.
राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. मानसून आने से पहले ही कई राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत में अगले 4 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है.
'कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा मानसून'
इससे पहले भी आईएमडी ने जम्मू कश्मीर, लेह-लद्दाख, गिलगित, उत्तराखंड और हिमाचल में तेज बारिश की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मानसून दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों और दक्षिण बंगाल की खाड़ी और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है.
दिल्ली के इन इलाकों में हो सकती है बारिश
6 घंटे पहले आईएमडी ने कहा था कि दिल्ली, एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़), झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी.
दिल्ली में 36 साल में सबसे ठंडा मई का महीना
बता दें कि, राजधानी दिल्ली में बीते 36 साल में इस बार मई का महीना सबसे ठंडा रहा. आईएमडी ने बुधवार (31 मई) को बताया कि मई में सबसे ज्यादा बारिश के कारण औसत अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अब जून की शुरुआत में भी बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी निजात मिली है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)