Weather Update: देशभर के कई राज्यों में इन दिनों बारिश (Rain) कहर बनकर टूट रही है. सबसे ज्यादा ओडिशा (Odisha) के लोग प्रभावित हो रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (Meteorological Department) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश का नया दौर शुरु होने का अंदेशा जताया है. मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है. राजधानी भोपाल (Bhopal) में तीन दिनों की राहत के बाद शुक्रवार शाम से झमाझम बारिश हुई. जबलपुर और उसके आसपास के जिलों में शुक्रवार को हल्की बारिश देखी गई
मौसम विभाग ने रविवार के दिन भोपाल समेत मध्यप्रदेश के 32 जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में इस साल अभी तक 31 इंच बारिश दर्ज की गई है जो की सामान्य की तुलना में 5 इंच ज्यादा है.
ओडिशा में भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलने के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने चक्रवात की संभावना को खारिज कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी ओडिशा में आज सबसे अधिक बारिश होगी वहीं पश्चिमी जिलों में कल भारी बारिश का अनुमान जताया है.
उत्तराखंड में सतर्क रहने के निर्देश
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. दरअसल बीते दिनों उत्तराखंड में शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिस कारण मौसम विभाग ने उत्तराखंड के तीन जिलों में आज बहुत सतर्क रहने की सलाह दी है.
पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने चमोली, बागेश्वर और देहरादून जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है. फिलहाल पहाड़ों पर होने वाली बारिश के कारण हमें कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड की घटना देखने को मिल सकती है. पहाड़ों पर बारिश के कारण मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा होने के भी अनुमान लगाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में बहने वाली नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ता दिख रहा है. जिसके कारण वाराणसी, प्रयागराज और बिजनौर में गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़त देखी गई है. निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: एमपी के राज्यपाल ने मंच से लगवाए जय श्रीराम के नारे, कहा- 'कौन नहीं बोला मुझे सब दिख रहा है'
Liger: विजय देवरकोंडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की ऐसी हरकत, देखकर भड़के लोग