उत्तर भारत में 'जल प्रलय' के बीच बारिश के लिए तरस रहे ये राज्य, फसलों पर पड़ सकता है असर
Rain Deficit: दक्षिण भारत के कई राज्यों में मानसून की कमी देखी जा रही है, यहां तय सीमा से कम बारिश होने के चलते पीने के पानी की समस्या हो सकती है. नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भी कम बारिश हुई है.
![उत्तर भारत में 'जल प्रलय' के बीच बारिश के लिए तरस रहे ये राज्य, फसलों पर पड़ सकता है असर Heavy rain and flood situation in North India many states yearning for rain and Monsoon crops may be affected rain deficit उत्तर भारत में 'जल प्रलय' के बीच बारिश के लिए तरस रहे ये राज्य, फसलों पर पड़ सकता है असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/8bfd398f738926665463cc5c52b8bf801689130915429356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rain Deficit: पिछले करीब दो हफ्तों से देश के तमाम राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ के के हालात बने हुए हैं. कई राज्यों में हो रही लगातार तेज बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिला. हालांकि लगातार हो रही इस बारिश ने मानसून की कमी को पूरा कर दिया. वहीं देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जो बारिश के लिए तरस रहे हैं और अब भी मानसून का इंतजार कर रहे हैं. तेलंगाना, केरल समेत मध्य दक्षिणी और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में तय सीमा से कम बारिश हुई है. ये राज्य कमजोर मानसून से गुजर रहे हैं. जिसका असर फसलों पर भी पड़ रहा है.
फसलों पर पड़ सकता है असर
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया था कि 1 जून से देशभर के तमाम राज्यों में मानसून की शुरुआत हुई. इसमें बताया गया कि तमिलनाडु को छोड़कर सभी दक्षिणी राज्यों में इस सीजन में उम्मीद से कम बारिश हुई है. यानी यहां पूरी तरह से मानसून नहीं आया है. जिससे किसानों पर भी असर पड़ रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि कमजोर मानसून के चलते तेलंगाना, आंध्र, कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में फसलों की बुआई में देरी हो गई है. इतना ही नहीं कर्नाटक और तेलंगाना सरकार ने मानसून के ठीक से नहीं आने पर सूखे की भी आशंका जताई है.
तेलंगाना में बारिश का इंतजार
तेलंगाना राज्य विकास और योजना सोसायटी (टीएसडीपीएस) के बुलेटिन के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि 1 जून से लेकर 11 जुलाई तक होने वाली कुल बारिश 150.4 मिमी थी, जबकि सामान्य बारिश 197.5 मिमी होनी चाहिए. यानी बारिश में 24% की कमी देखी गई है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल इस दौरान राज्य में भारी बारिश दर्ज की गई थी. तेलंगाना में पिछले साल जून-जुलाई में 395.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में पिछले साल के मुकाबले 65% कम बारिश हुई है.
कर्नाटक में सूख रहा बांधों का पानी
वहीं दक्षिण के ही राज्य कर्नाटक की बात करें तो यहां भी वही हाल हैं. अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि ज्यादातर बांध कम बारिश के चलते सूखने की कगार पर हैं. कृष्णराजसागर (केआरएस) बांध, जिससे बेंगलुरु और बाकी जगहों के लिए पानी की सप्लाई होती है, वो लगातार सूख रहा है. इसका जलस्तर 30 फीट तक नीचे चला गया है. इसके अलावा हैदराबाद और आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति करने वाला तुंगभद्रा बांध में भी पानी का स्तर लगातार कम हो रहा है. ऐसे बांधों और नदियों को भरने के लिए पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं हो रही है. अधिकारियों ने बताया है कि अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो बिजली उत्पादन और पीने के पानी की समस्या हो सकती है.
केरल में भी कम बारिश
उधर केरल में भी कम बारिश के चलते यही हाल है. केरल के कई हिस्सों में कम बारिश हुई है. अधिकारियों के मुताबिक उत्तर केरल के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो ज्यादातर जगहों पर सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. केरल में बारिश में करीब 31% की कमी देखने को मिली है. करीब 9 जिलों में बारिश की भारी कमी है.
दक्षिण के अलावा पूर्वी राज्यों बिहार, झारखंड और ओडिशा के भी यही हाल हैं. जहां पिछले साल के मुकाबले काफी कम बारिश दर्ज की गई है. वहीं असम को छोड़कर सभी पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की कमी है. इन राज्यों में देश के बाकी हिस्सों के मुकाबले ज्यादा बारिश होती है, इसके बावजूद यहां पर्याप्त मानसूनी बारिश नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें:- भारत में गरीबी को लेकर UN की चौंकाने वाली रिपोर्ट, 15 साल में बेहतर हुई इतने करोड़ लोगों की जिंदगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)