मुंबई: मुंबई में भीषण बारिश की आशंका के बीच मुंबई नगर निगम(बीएमसी) ने शनिवार और रविवार के लिए अपने अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बीएमसी ने ये कदम उठाया है. मुंबई में आज सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से जगह-जगह पानी भर गया है और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मुंबई के मुलुंद, घाटकोपर, कुर्ला, दादर और पारेल इलाकों बहुत तेज बारिश हुई. लगातार बारिश की वजह से शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की भी घटना सामने आई है.


तेज बारिश की वजह से कई इलाकों खासकर खार, सिओन और वर्ली में बहुत ज्यादा पानी भर गया है. सुबह 11 से 12 बजे के बीच कुर्ला में 15 मिलीमीटर, चेंबूर में 13 मिलीमीटर, गोरेगांव में 26 मिलीमीटर और मलाड में 18 मिलीमीटर बारिश हुई है.


मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई है. मुंबई समेत उत्तरी तटीय महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में 9-12 जून के बीच तेज से बहुत तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक रत्नागिरी. सिंधुदुर्ग, मुंबई, थाणे, रायगढ़ और पालघर जिले में 9 जून को भारी बारिश होगी वहीं कोंकण क्षेत्र के अन्य छह जिलों में भी ऐसे ही मौसम के रहने की संभावना है.


भारी बारिश के मद्देनजर राज्य आपदा राहत सेल को राज्य के लगभग सभी जगहों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जिला प्रशासन को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार कर दिया गया है. इसके अलावा कमीश्नर, कलेक्टर, नगर निगम और तहसीलदार के ऑफिसों के कंट्रोल रूम में निर्देश जारी किया गया है.


वहीं थाणे पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी सुरक्षित उंचे स्थान पर चले जाएं क्योंकि निचले इलाकों में तेजी से पानी भर रहा है. थाणे में 35 से ज्यादा इलाके ऐसे हैं जहां पर बाढ़ आने का खतरा बना रहता है.


हालांकि भारी बारिश के बावजूद मुंबई की लोकल ट्रेने सामान्य रूप से चल रही हैं. बताया जा रहा है कि 10 जून तक मुंबई समेत महाराष्ट्र के ज्यादातर इलाकों में मानसून पहुंचेगा. ये प्री-मानसून बारिश है.