भोपाल: मध्यप्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने, मेघ गर्जन, बिजली चमकने और गिरने की आशंका जताते हुये मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किए हैं. विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे मध्यप्रदेश में मॉनसून सक्रिय रहा.
इन जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट
विभाग के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने रविवार को बताया कि मध्यप्रदेश के उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में और राजगढ़, गुना, शिवपुरी, श्योपुर और अशोकनगर जिलों में आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी वर्षा और गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की आशंका है जिसके लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
पी के साहा ने कहा कि इसके अलावा, प्रदेश के छतरपुर, अनूपपुर, बालाघाट, टीकमगढ़ और नरसिंहपुर जिलों में आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने एवं गिरने की संभावना का यलो अलर्ट जारी किया गया है. साहा ने बताया कि ये दोनों अलर्ट रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक के लिये है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से प्रदेश के अधिकतर स्थानों में बारिश हो रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान (शनिवार से रविवार सुबह तक) पूरे मध्यप्रदेश में मॉनसून सक्रिय रहा.
साह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अनूपपूर में प्रदेश में सबसे अधिक 23 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि शमशाबाद में 19 सेंटीमीटर, झारडा, घटिया एवं गंजबासोदा में 16-16 सेंटीमीटर, नटरने, बनखेडी, महिदपुर एवं ताल में 14-14 सेंटीमीटर, बरोड़, रामनगर में 13-13 सेंटीमीटर, हाटपिपल्या, राहतगढ़ एवं अमानगंज में 12-12 सेंटीमीटर, देवास में 11 सेंटीमीटर, बुधनी, सोहागपुर एवं सुसनेर में 10-10 सेंटीमीटर, सोनकच्छ एवं पिपरिया में नौ-नौ सेंटीमीटर तथा इटारसी, होशंगाबाद एवं शाजापुर में आठ-आठ सेंटीमीटर बारिश गिरी.
Maharashtra Floods: भूस्खलन की घटनाओं के बाद 89 शव बरामद, 34 लोग लापता